
ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर हुए मिथुन चक्रवर्ती, बहू-बेटे संग वेकेशन पर निकले, फोटो आई सामने
AajTak
मिथुन धीरे-धीरे ब्रेन स्ट्रोक से रिकवर कर रहे हैं. बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा संग वेकेशन एन्जॉय करने के लिए रवाना हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो फ्लाइट के अंदर की है.
10 फरवरी 2024 का वो दिन हर किसी को याद है, जब दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती अस्पताल में एडमिट हुए थे. परिवार के साथ इनके फैन्स भी टेंशन में आ गए थे. पहले तो परिवार की ओर से कहा गया था कि मिथुन रेगुलर चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुए हैं, लेकिन बाद में अस्पताल की ओर से जब स्टेटमेंट जारी हुआ तो पता चला कि मिथुन को ब्रेन स्ट्रोक (Ischemic Cerebrovascular Accident) हुआ था. जिसकी वजह से उन्हें आनन-फानन में हॉस्पिटल में एडमिट कराना पड़ा था. दो दिन बाद मिथुन को अस्पताल से छुट्टी मिली थी.
अब मिथुन धीरे-धीरे इस समस्या से रिकवर कर रहे हैं. बेटे मिमोह चक्रवर्ती और बहू मदालसा शर्मा संग वेकेशन एन्जॉय करने के लिए रवाना हुए हैं. सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जो फ्लाइट के अंदर की है. इसमें मिथुन मास्क लगाए बैठे नजर आ रहे हैं. तस्वीर उनके बेटे मिमोह ने क्लिक की है. वेकेशन पर मिथुन कहां जा रहे हैं, इसकी जानकारी नहीं दी गई है.
मदालसा ने शेयर की फोटो ये फोटो 'अनुपमा' फेम मदालसा शर्मा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने फ्लाइट इमोजी बनाई है और दो हैशटैग्स दिए हैं. फैमिली और प्यार से जुड़े.
मिथुन को क्या हुआ था? बता दें कि मिथुन चक्रवर्ती, कोलकाता के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए थे. एक्टर ने सीने में दर्द और घबराहट की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्टिपल लेकर आया गया. अस्पताल ने जो स्टेटमेंट जारी किया था, उसमें लिखा था- नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्टर 73 साल के मिथुन चक्रवर्ती को इमरजेंसी डिपार्टमेंट में लाया गया. सुबह करीब 9:40 मिनट पर मिथुन ने फेफड़ों के नीचे और राइड साइड में पेन होने की शिकायत की थी. रेडियोलॉजी और लेबोरेट्री इन्वेस्टिगेशन करने के साथ उनके दिमाग का MRI किया गया, जिसमें ब्रेन स्ट्रोक की बात सामने आई. मिथुन को Ischemic Cerebrovascular Accident (स्ट्रोक) आया था.
कुछ समय पहले मिथुन चक्रवर्ती को पद्म भूषण मिलने का ऐलान हुआ था. जब एक्टर को पद्म भूषण मिलने की घोषणा हुई तो फैन्स काफी खुश नजर आए. मिथुन की भी खुशी सातवें आसमान पर थी. एक्टर को आखिरी बार फिल्म 'काबुलीवाला' में देखा गया था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.