ब्रेन में लगे चिप के सहारे वीडियो गेम खेल रहा बंदर, एलॉन मस्क की कंपनी का कमाल
AajTak
दिमाग में लगे एक चिप की मदद से बंदर वीडियो गेम खेल रहा है. एलॉन मस्क की कंपनी ब्रेन इंटरफेस पर काम कर रही है और इसके तहत चिप बनाए जा रहे हैं जिसे दिमाग में लगाया जा सकेगा.
जाने माने बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक कंपनी है Starlink. इस कंपनी के तहत ब्रेन मशीन इंटरफेस तैयार किया जा रहा है. इसका डेमोंस्ट्रेशन पहले भी कंपनी ने किया है. लेकिन अभी तक ये फुल प्रूफ नहीं है और इस पर काम किया जा रहा है. एलॉन मस्क ने Twitter पर एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो में एक बंदर Pong खेलता नजर आ रहा है. दरअसल बंदर के दिमाग में Neuralink की चिप लगी है. Monkey plays Pong with his mind https://t.co/35NIFm4C7T इस वीडियो में बंदर सिर्फ दिमाग से ही ऑन स्क्रीन कर्सर को नेविगेट करके ये गेम खेल रहा है. इस वीडियो में नैरेटर कह रहा है कि 9 साल का ये बंदर, पेजर है और वीडियो से छह हफ्ते पहले इसमें न्यूरालिंक इंजेक्ट किया गया है. A monkey is literally playing a video game telepathically using a brain chip!!More Related News