ब्रिटेन में पिज्जा, शराब, सिगरेट के साथ प्रियजनों को अंतिम विदाई देते हैं लोग, श्मशान स्थल पर कर्मचारी परेशान
AajTak
मृतक को जिस ताबूत में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था उसमें उसके प्रियजनों ने चॉकलेट, सिगरेट, शराब जैसी चीजें रख दी. मृतक के दोस्तों को पता था कि उसे पिज्जा बहुत पंसद था तो ताबूत में उन्होंने पिज्जा भी रख दिया.
एक कहावत तो आपने भी सुनी होगी कि मरने के बाद इंसान अपने साथ कुछ भी नहीं ले जाता है. लेकिन ब्रिटेन में एक शख्स के मरने के बाद उसके प्रियजनों ने जो किया वो जानकार आप दंग रह जाएंगे. उस शख्स के दोस्तों और परिजनों ने मृतक के ताबूत में जीवित रहने के दौरान पसंद आने वाली चीजें और खाने पीने का सामान रख दिया ताकि मृतक की अंतिम यात्रा भी अच्छी हो. (सभी तस्वीरें - Getty) मृतक को जिस ताबूत में अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था उसमें उसके प्रियजनों ने चॉकलेट, सिगरेट, शराब जैसी चीजें रख दी. मृतक के दोस्तों को पता था कि उसे पिज्जा बहुत पंसद था तो ताबूत में उन्होंने पिज्जा भी रख दिया. इतना ही नहीं, मृतक शख्स को गोल्फ खेलना और मछली पकड़ना बेहद भाता था तो उसके परिवारों वालों ने ताबूत में गोल्फ बॉल और मछली पकड़ने वाला यंत्र भी रख दिया. जब मृतक के परिजन शव को लेकर श्मशान पहुंचे तो वहां के कर्मचारी ये देखकर हैरान रह गए.देश ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे बड़ा अस्था का मेला यानि की महाकुंभ को 10 दिन हो चुके हैं और इन 10 दिनों में 2 अमृत स्नान भी हो चुके हैं. महाकुंभ में जिस तरह से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है ऐसा लग रहा है कि आखिरी दिन तक आंकलन से ज्यादा श्रद्धालु यहां स्नान करने के लिए पहुंचेंगे. महाकुंभ के 10 दिन हो गए. अब तक 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई.
Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.