
बोल्ड अंदाज में कैमरा के सामने आईं Arbaaz Khan की गर्लफ्रेंड, दिखा कमर पर बना टैटू
Zee News
जॉर्जिया एंड्रियानी हाल ही में जब कैमरा के सामने आईं तो उन्होंने क्रॉप टॉप और लो वेस्ट जींस पहनी हुई थी. पापाराजी ने उनकी वेस्ट पर बना टैटू स्पॉट किया.
नई दिल्ली: बॉलीवुड सितारों के अफेयर्स हमेशा ही चर्चा में रहे हैं. खास तौर से बात जब किसी बड़े और नामी परिवार की हो तो इस तरह की खबरें काफी तेजी से फैलती हैं. बॉलीवुड गरियारों में अरबाज खान (Arbaaz Khan) और उनकी गर्लफ्रेंड जॉर्जिया एंड्रियानी (Giorgia Andriani) को लेकर आए दिन कुछ न कुछ खबरें आती रहती हैं. हालांकि जिस खबर का फैंस को बेसब्री से इंतजार है वो खबर अब तक नहीं आई है. फैंस को शादी का इंतजार हम बात कर रहे हैं अरबाज (Arbaaz Khan) और जॉर्जिया (Giorgia Andriani) की शादी की. जाहिर है कि ऐसा जब भी होगा तो इस बारे में खुद खान परिवार की तरफ से ऐलान किया जाएगा. लेकिन तब तक इस पावर कपल से जुड़ी कुछ न कुछ खबरें फैंस को मिलती ही रहेंगी. जॉर्जिया (Giorgia Andriani) जब भी अपने घर से बाहर निकलती हैं तो फोटोग्राफर्स की नजर उन्हीं पर होती है. हाल ही में जब वह पापाराजी के सामने आईं तो उन्होंने कुछ खास कैप्चर किया.More Related News