
बॉलीवुड में आने वाली इन पांच बड़ी फिल्मों का क्या होगा अंजाम? ट्रेड एक्सपर्ट्स ने बताया
AajTak
हमने इस साल आने वाली बड़ी फिल्मों- ब्रह्मास्त्र, पठान, टाइगर 3, आदिपुरुष और पृथ्वीराज के बारे में ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला से बात की. रमेश बाला ने हमें बताया कि क्या ये फिल्में इस साल बॉक्स ऑफिस पर कोई बड़ा कमाल कर पाएंगी या नहीं. और क्या इनके साथ बॉलीवुड की किस्मत पलटेगी या फिर उसका अंजाम बुरा होगा.
बॉलीवुड के लिए साल 2020 और 2021 अच्छे नहीं गए हैं. जो इंडस्ट्री हर साल 100 से ज्यादा फिल्में बनाती थी, उसने इन दो सालों में काफी एंटरटेनमेंट गंवाया है. लेकिन इस मुश्किल समय ने फिल्मकारों की उम्मीद को कम नहीं किया है. कई प्रतिबंधों के बावजूद हिंदी सिनेमा इस साल कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों के साथ धमाल मचाने के लिए तैयार है. मसाला फिल्मों से लेकर पीरियड ड्रामा और एक्शन फिल्मों तक, सब कुछ 2022 में दर्शकों को परोसा जाने वाला है. ऐसे में आजतक ने 5 बड़े बजट की फिल्मों को चुना और उनके भविष्य के बारे में ट्रेड एनालिस्ट से बात की. आइए बताएं एक्सपर्ट्स ने क्या कहा.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.