'बॉयफ्रेंड ने कॉल-मैसज का रिप्लाई नहीं किया', लड़की ने समझा धोखेबाज, वो इस हाल में मिला कि रो पड़ी
AajTak
दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन अचानक कोडी ने हेली के फोन और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. हेली को लगा कि कोडी धोखेबाज है. लेकिन जब हेली के सामने सच्चाई आई, तो वो फूट फूटकर रोने लगी.
एक कपल की लव स्टोरी इस वक्त सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दोनों अमेरिका में रहते हैं. कहानी काफी हद तक फिल्मी है. कोडी ब्रायंट और हेली वोलोशेन एक दूसरे के प्यार में थे. दोनों के बीच सब कुछ ठीक चल रहा था लेकिन एक दिन अचानक कोडी ने हेली के फोन और मैसेज का जवाब देना बंद कर दिया. हेली को लगा कि कोडी धोखेबाज है. लेकिन जब हेली के सामने सच्चाई आई, तो वो फूट फूटकर रोने लगी. वो हैरान थी.
वो समझ रही थी कि कोडी ने उसे धोखा दिया है लेकिन असल में वो कोमा में था. जब कोडी और हेली साल 2022 में अपने परिवार के साथ हवाई में छुट्टियां मना रहे थे, तब वो पहली बार मिले. उन्हें पता चला कि वो लॉस एंजिल्स में केवल एक मील की दूरी पर रहते हैं. उनका रिश्ता गहरा होता गया.
कोडी ने टिकटॉक पर शेयर एक वीडियो में ये सब बताया. अगले कुछ हफ्तों तक दोनों एक दूसरे के साथ घूमते फिरते रहे. रोमांस भी बढ़ रहा था. तभी इनके रिश्ते में एक अजीब मोड़ आया. कोडी ने अचानक हेली के साथ बातचीत बंद कर दी.
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हेली को लगा कि कोडी ने उसे धोखा दिया है, लेकिन ऐसा नहीं था. सोशल मीडिया इस्तेमाल करते वक्त हेली की नजर कोडी के परिवार द्वारा बनाए गए GoFundMe पेज पर पड़ी. उसे पता चला कि कोडी का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके कारण उसके मस्तिष्क में चोट आ गई और वो कोमा में चला गया. कोडी को हेली के साथ अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी याद नहीं था.
वो अपने टिकटॉक पर शेयर वीडियो में कहता है, 'वास्तव में मुझे हमारे एक्सिडेंट से पहले के रिश्ते के बारे में कुछ भी याद नहीं था. हममें से किसी ने भी इसकी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन फीलिंग्स पैदा होने लगी थीं. मैं कहता हूं कि उसने मुझे दूसरी बार जीत लिया.'
कोडी को कई थेरेपी सेशंस से गुजरना पड़ा. अब भी उसका इलाज चल रहा है. शरीर ठीक से काम नहीं कर रहा. हेली इस दौरान भी उसके साथ ही रह रही है.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.