![बॉडीगार्ड्स को मिलती है चिल्लाने की ट्रेनिंग? सोनू सूद ने खोली पोल, बोले- एक्टर्स दिखावा...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/677e863ab17a8-sonu-sood-080541400-16x9.jpg)
बॉडीगार्ड्स को मिलती है चिल्लाने की ट्रेनिंग? सोनू सूद ने खोली पोल, बोले- एक्टर्स दिखावा...
AajTak
सोनू ने Jist संग बातचीत में बताया कि मैं जिन एक्टर्स के बारे में आपको बताने वाला हूं वो शायद मेरी ये बात सुनकर मुझे नफरत करें. पर कई एक्टर्स इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो कैमरे के सामने तो एक्टिंग करते हैं, लेकिन ऑफ कैमरा भी वो कम नहीं.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद आजकल चर्चा में आए हुए हैं. दरअसल, सोनू की फिल्म 'फतेह' रिलीज होने वाली है, जिससे एक्टर को भी काफी उम्मीदें हैं. ऐसे में वो मीडिया हाउसेस को इंटरव्यू दे रहे हैं और कुछ पर्सनल बातें शेयर कर रहे हैं. हाल ही में सोनू ने बॉलीवुड इंडस्ट्री की पोल खोली. बताया कि कैसे कुछ एक्टर्स इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो ऑफ कैमरा भी एक्टिंग करते हैं.
सोनू ने कही ये बात सोनू ने Jist संग बातचीत में बताया कि मैं जिन एक्टर्स के बारे में आपको बताने वाला हूं वो शायद मेरी ये बात सुनकर मुझे नफरत करें. पर कई एक्टर्स इंडस्ट्री में ऐसे हैं जो कैमरे के सामने तो एक्टिंग करते हैं, लेकिन ऑफ कैमरा भी वो कम नहीं. मुझे लगता है कि जब कैमरा बंद हो जाता है तो आपको एक्टिंग करनी बंद कर देनी चाहिए. पर कुछ लोग ऐसा नहीं कर पाते हैं. मेरे कई जानने वाले एक्टर्स हैं जो ऑफ कैमरा भी एक्टिंग कर लेते हैं.
सोनू ने आगे कहा कि आपने देखा होगा कि एक्टर्स अपने बॉडीगार्ड्स के साथ चलते हैं. मैं भी बड़े इवेंट्स में कुछ बॉडीगार्ड्स साथ लेकर जाता हूं. लेकिन मेरे साथ बात यह है कि मैं अपने बॉडीगार्ड्स से कहता हूं कि मुझे अकेला छोड़ दें, क्योंकि मुझे लोगों से बातचीत करने में बहुत मजा आता है. पिछले दिनों, जब मैं कोलकाता में था, तो मैंने तय किया कि मैं पब्लिक प्लेसेस पर जाऊंगा. पब्लिक ट्रांसपोर्ट इस्तेमाल करूंगा. लोगों से बातचीत करूंगा. ये सुनकर मेरे बॉडीगार्ड्स डर गए और बोले, ‘लोग आपके आसपास भीड़ जमा कर लेंगे’, लेकिन मैंने कहा कि मुझे सिक्योरिटी की जरूरत नहीं है. मैं अपनी टीम के साथ चला गया, लोग आए, लेकिन कुछ भी खास नहीं हुआ. यहां तक कि लोगों को भी ये अच्छा लगा.
"कुछ एक्टर्स बॉडीगार्ड्स को सेफ्टी के लिए बल्कि टशन दिखाने के लिए रखते हैं. कई लोग तो एयरपोर्ट पर भी अपने बॉडीगार्ड्स को साथ लेकर आते हैं और फिर वहां पूरा हंगामा खड़ा कर देते हैं. एक बार मैंने एक बॉडीगार्ड से पूछा, ‘आप लोग ये सब हंगामा क्यों कर रहे हैं? क्या आप शांति से नहीं चल सकते?’ उसने कहा, ‘नहीं सर, हमें हंगामा करने के निर्देश दिए जाते हैं. अगर हम ऐसा न करें, तो हमें डांट पड़ती है.’ इसलिए बहुत से अभिनेता अपनी टीम को ये सब ड्रामा करने के लिए कहते हैं, ताकि लोगों का ध्यान उनकी ओर जाए. असल में, वो इनसिक्योर महसूस करते हैं कि अगर वो बिना इस तमाशे के कहीं जाएंगे, तो लोग उन्हें नोटिस ही नहीं करेंगे."
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.