
बॉक्स ऑफिस से रियलिटी शो तक की स्टार हैं एक्ट्रेसेेज, मेल एक्टर्स को छोड़ा पीछे
AajTak
बॉलीवुड में समय अब बदल गया है. पहले एक्टर्स के नाम से जानी जाने वाली इस इंडस्ट्री पर अब एक्ट्रेसेज ने राज करना शुरू कर दिया है. बॉलीवुड का बॉक्स ऑफिस हो या ओटीटी प्लेटफॉर्म्स या फिर टीवी, हर तरफ एक से बढ़कर एक काम एक्ट्रेसेज कर रही हैं. आज International Women's Day पर हम ऐसी भी बेहतरीन एक्ट्रेसेज के बारे में बात कर रहे हैं.
समय के साथ बॉलीवुड बदल रहा है. पहले बॉलीवुड मेल डोमिनेटेड इंडस्ट्री हुआ करता था, लेकिन समय के साथ एक्ट्रेसेज ने भी इंडस्ट्री पर धाक जमानी शुरू कर दी है. बराबर काम के साथ-साथ उन्हें पैसे और पहचान भी मिल रही है. ऐसे में कई एक्ट्रेसेज हैं जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर कमाई और टीवी पर छाने के मामले में मेल स्टार्स को पीछे छोड़ दिया है. आज International Women's Day पर हम ऐसी भी बेहतरीन एक्ट्रेसेज के बारे में बात कर रहे हैं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.