
बॉक्स ऑफिस रेस में रणवीर सिंह से पिछड़ रहे रणबीर कपूर, 'ब्रह्मास्त्र' पलट सकती है सारा खेल
AajTak
रणवीर सिंह और रणबीर कपूर ऐसे दो बॉलीवुड स्टार्स हैं जिनसे इंडस्ट्री को अगला सुपरस्टार बनने की उम्मीद है. जहां दोनों को ही अपनी अपनी जगह बेहतरीन एक्टर माना जाता है, वहीं रणवीर के बॉक्स ऑफिस आंकड़े, रणबीर से ज्यादा मजबूत हैं. ऐसे में अगर 'ब्रह्मास्त्र' बड़ी हिट हुई, तो ये रेस बहुत मजेदार हो जाएगी.
सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान लगभग 30 साल से बॉलीवुड के 'बिग थ्री' बने रहे. साल दर साल इन तीनों की फिल्में बॉक्स ऑफिस को लगातार बिजी रखती आई हैं. फिल्म इंडस्ट्री में इस बात को लेकर काफी गणित लगाया जाता रहा है कि तीनों खान्स के बाद सुपरस्टार्स कौन हैं?
90s से सलमान, शाहरुख, आमिर की तिकड़ी को अक्षय कुमार और अजय देवगन भी चैलेंज करते आ रहे हैं. अगले सुपरस्टार की रेस में एक समय बहुत जोर से ऋतिक रोशन का नाम बहुत तेजी से आगे आया. लेकिन ऋतिक ने बीच-बीच में 'काइट्स' 'गुजारिश' और 'मोहेंजो दारो' जैसी फ्लॉप भी दीं, जिससे उनकी बॉक्स ऑफिस पावर पर सवाल उठे. हालांकि, एक ही साल में 'सुपर 30' और 'वॉर' जैसी बड़ी हिट दे चुके ऋतिक अब काफी मजबूत स्थिति में हैं. बॉलीवुड की अगली जेनरेशन में जब भी 'सुपरस्टार' टाइटल की बात होती है तो सबसे पहले दो नाम लिए जाते हैं- रणवीर सिंह और रणबीर कपूर.
मिलते-जुलते नामों वाले इन दोनों एक्टर्स की बॉक्स ऑफिस रेस जितनी दिलचस्प है उतनी ही जोरदार भी. रणबीर कपूर ने 2007 में 'सांवरिया' से बॉलीवुड में कदम रखा. भंसाली जैसे बड़े डायरेक्टर ने उन्हें अपनी फिल्म से ब्रेक दिया. रणबीर का डेब्यू तो फ्लॉप हो गया लेकिन उनके काम को लोगों ने पसंद किया.
तीन साल बाद बॉलीवुड में एक ऐसे एक्टर ने कदम रखा जिसका नाम रणबीर कपूर से बहुत मिलता था, यानी रणवीर सिंह. उनकी पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' ने बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक कलेक्शन किया. कुछ लोग इसे हिट भी मानते हैं, मगर आंकड़ों के हिसाब से इसका कलेक्शन एवरेज था. हालांकि, फिल्म और रणवीर सिंह दोनों की खूब तारीफ हुई, इसमें कोई शक नहीं है.
पहली बार 100 करोड़ एक्टर्स भले ये कहते रहें कि वो एक्टिंग पर ध्यान देते हैं नंबर्स पर नहीं, लेकिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ये जरूर तय करता है कि कोई एक्टर कितना लंबा चलेगा. और बॉक्स ऑफिस पावर का पहला बड़ा पैमाना है 100 करोड़ क्लब. रणबीर कपूर को पहली बार 100 करोड़ वाली कामयाबी हाथ लगी 2012 में, फिल्म 'बर्फी' से. अनुराग बासु के साथ रणबीर की इस फिल्म ने लगभग 112 करोड़ रुपये की कमाई की.
इसके एक साल बाद यानी 2013 में रणवीर सिंह ने भी अपनी पहली 100 करोड़ वाली फिल्म दी. संजय लीला भंसाली के साथ उनकी फिल्म 'गोलियों के रासलीला- राम लीला' ने बॉक्स ऑफिस पर 116 करोड़ रुपये से थोड़ा ज्यादा कलेक्शन किया. यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि जहां रणबीर को डेब्यू के बाद 100 करोड़ पार करने में 5 साल लगे, वहीं रणवीर को ये कामयाबी तीन साल में मिल गई.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.