बॉक्स ऑफिस पर 2022 का सबसे बड़ा क्लैश, आमने-सामने होंगी विक्रम वेधा-पोन्नियिन सेल्वन, ऋतिक बोले- मेरा फोकस अपनी फिल्म पर
AajTak
इस साल की दो बड़ी फिल्में विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. ये 2022 का सबसे बड़ा क्लैश होने वाला है. दोनों ही फिल्मों को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. अब फिल्मों के क्लैश पर ऋतिक रोशन ने रिएक्ट किया है. उनका कहना है कि वो अपनी फिल्म पर ध्यान दे रहे हैं.
Vikram Vedha-Ponniyin Selvan Box Office Clash: सिनेमा लवर्स के लिए 30 सितंबर का दिन काफी स्पेशल होने वाला है. इस दिन 2022 की दो बड़ी फिल्में विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन एक साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे रही हैं. दोनों ही फिल्मों को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. अब कौन सी फिल्म किसपर कितनी भारी पड़ती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन विक्रम वेधा और पोन्नियिन सेल्वन के क्लैश पर अब ऋतिक रोशन ने रिएक्ट किया है.
क्लैश पर क्या बोले ऋतिक रोशन?
पोन्नियिन सेलवन मणिरत्नम का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जो क्लासिक तमिल नोवेल पोन्नियिन सेल्वन के फर्स्ट 6 चैप्टर्स पर बेस्ड है. हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब विक्रम वेधा की टीम से पोन्नियिन सेलवन से हो रहे क्लैश के बारे में सवाल किया गया तो ऋतिक रोशन ने कहा कि उनका पूरा फोकस सिर्फ उनकी फिल्म पर है. ऋतिक रोशन ने ये भी कहा कि उन्होंने क्लासिक तमिल नोवेल नहीं पढ़ा है, इसलिए वो सिर्फ अपनी फिल्म पर ही ध्यान देंगे. वहीं, सैफ अली खान ने फैंस से दोनों ही फिल्मों को देखने की रिक्वेस्ट की.
क्लैश पर विक्रम वेधा के डायरेक्टर ने कही ये बात
'विक्रम वेधा' को पुष्कर-गायत्री ने डायरेक्ट किया है. पोन्नियिन सेलवन से हो रहे क्लैश पर पुष्कर ने भी अपनी राय दी. उन्होंने कहा- पोन्नियिन सेल्वन एक क्लासिक टेक्स्ट है. हमने अपना काम किया है और उन्होंने अपना. आशा करते हैं कि लोग दोनों ही फिल्में देखें. मैं भी वो फिल्म जरूर देखूंगा.
दोनों फिल्मों की बात करें तो 'विक्रम वेधा' तमिल फिल्म की हिंदी रीमेक है. तमिल वर्जन साल 2017 में रिलीज हुआ था. ऑरिजनल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति लीड रोल में नजर आए थे. ये एक एक्शन-थ्रिलर है. 'विक्रम वेधा' की कहानी एक सख्त पुलिस वाले विक्रम (सैफ अली खान) और एक खतरनाक गैंगस्टर वेधा (ऋतिक रोशन) के बारे में है. वहीं दूसरी ओर पोन्नियिन सेल्वन चोल साम्राज्य के स्वर्णिम इतिहास को दिखाती एक पैन इंडिया फिल्म है. मूवी को काफी रिसर्च के बाद बड़े बजट में बनाया गया है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.