
बैन हो जाएगी मनोज बाजपेयी की The Family Man 2? तमिलनाडु सरकार ने केंद्र को लिखा पत्र
Zee News
तमिलनाडु के सूचना और प्रसारण मंत्री मानो थंगराज टी ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इस सिलसिले में पत्र लिखा है. मानो थंगराज ने अपने पत्र में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर The Family Man 2 वेब सीरीज की स्क्रीनिंग तुरंत रोकने की अपील की है.
नई दिल्ली: अमेजन प्राइम की लोकप्रिय वेब सीरीज 'द फैमिली मैन' (The Family Man) का दूसरा सीजन जल्द ही स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा. शो का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है और इसे काफी दमदार रिस्पॉन्स मिला है. हालांकि ट्रेलर की रिलीज के साथ ही ये वेब सीरीज विवादों में भी आ गई है. तमिलनाडु में इस वेब सीरीज को बैन किए जाने की मांग जोर-शोर से उठाई जा रही है. तमिलनाडु सरकार ने लिखा पत्र तमिलनाडु के सूचना और प्रसारण मंत्री मानो थंगराज टी ने केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इस सिलसिले में पत्र लिखा है. मानो थंगराज ने अपने पत्र में OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर The Family Man 2 वेब सीरीज की स्क्रीनिंग तुरंत रोकने की अपील की है. पत्र में कहा गया है कि सीरीज के ट्रेलर में ईलम तमिलों को अत्यधिक आपत्तिजनक तरीके से दर्शाया गया है.More Related News