बैग में भरे नोटों के बंडल, 2 BHK फ्लैट में छापा और चाभी मंत्री के PS के घर... पढ़ें- झारखंड में 35 करोड़ के कैश कांड की हर एक डिटेल
AajTak
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के सचिव से कथित रूप से जुड़े एक घरेलू सहायक और अन्य के परिसरों की तलाशी के दौरान 35 करोड़ रुपये से अधिक की ‘बेहिसाबी’ नकदी और कई आधिकारिक दस्तावेज बरामद किए हैं.
प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को झारखंड के एक मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल के घरेलू नौकर के परिसर और कुछ अन्य जगहों पर की गई छापेमारी के दौरान 35.23 करोड़ रुपये की "बेहिसाब" नकदी जब्त की. मंत्री से जुड़े एक परिसर से 32 करोड़ रुपये से अधिक नकदी जब्त की गई, इसके अलावा केंद्रीय एजेंसी द्वारा 3 करोड़ रुपये राज्य ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े कुछ अन्य जगहों से बरामद किए गए.
ईडी पिछले साल से इस मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच कर रही है और राज्य ग्रामीण विकास विभाग के एक पूर्व मुख्य अभियंता को गिरफ्तार किया था. जो वीडियो और तस्वीरें सामने आई है उसमें जांच एजेंसी के अधिकारियों को रांची के गाड़ीखाना चौक पर स्थित 2बीएचके फ्लैट में बड़े बैग से नोटों की गड्डियां खाली करते हुए देखा जा सकता है.
फ्लैट की चाबियां लाल के फ्लैट से मिलीं
नकदी की सटीक मात्रा का पता लगाने के लिए बैंक कर्मचारियों के अलावा एजेंसी द्वारा आठ नोट-गिनने वाली मशीनें मंगाई गई. अधिकांश नोट 500 के थे. केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवान उस इमारत पर पहरा दे रहे थे जहां 2 बीएचके फ्लैट स्थित है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता और झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के निजी सचिव संजीव लाल का घरेलू नौकर जहांगीर आलम, लाल के साथ इस जगह पर रह रहा था.
यह भी पढ़ें: झारखंड कैश कांड में मंत्री आलमगीर आलम का PS संजीव लाल गिरफ्तार, नौकर जहांगीर आलम भी अरेस्ट, अब तक 35 करोड़ बरामद
सूत्रों ने बताया कि जिस परिसर में नकदी मिली हैं, उसकी चाबियां संजीव लाल के फ्लैट से जब्त की गई थीं. सूत्र ने बताया कि ईडी को यहां से राज्य के मुख्य सचिव को लिखा गया एक आधिकारिक दस्तावेज और सिफारिशी ट्रांसफर और पोस्टिंग पत्र भी तलाशी के दौरान मिले हैं.
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'