
बैकलेस क्रॉप टॉप में Urfi Javed ने ढाया कहर, फैंस बोले- आग लगा दी
AajTak
उर्फी जावेद ने बैकलेस क्रॉप टॉप में अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज फैंस संग शेयर कर दी हैं. बैकलेस टॉप में उर्फी की फोटोज भी बैक साइड से क्लिक की गई हैं, जो सोशल मीडिया पर सामने आते ही हर जगह छा गईं.
लो जी...इंतजार खत्म हो गया. फैशन क्वीन उर्फी जावेद ने नए लुक से फैंस को एक बार फिर अपनी ओर खींच लिया है. सुबह से उर्फी के फैंस इंतजार कर रहे थे कि आखिर कब एक्ट्रेस अपने नए लुक में कोई फोटो या वीडियो शेयर करेंगी. तो देखिए आपने याद किया और उर्फी ने अपने सिजलिंग लुक से एक बार फिर इंटरनेट का टेम्प्रेचर हाई कर दिया.
उर्फी जावेद ने बैकलेस क्रॉप टॉप में अपनी सुपर सिजलिंग फोटोज फैंस संग शेयर कर दी हैं. बैकलेस टॉप में उर्फी की फोटोज भी बैक साइड से क्लिक की गई हैं, जो सोशल मीडिया पर सामने आते ही हर जगह छा गईं.

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.