![बेहद संस्कारी है Randeep Hooda का डॉगी; फोटो देखकर हंसने लगे फैंस, बताए अपने अनुभव](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/06/29/859114-randeep.jpg)
बेहद संस्कारी है Randeep Hooda का डॉगी; फोटो देखकर हंसने लगे फैंस, बताए अपने अनुभव
Zee News
फोटो में रणदीप सिंह (Randeep Hooda) भगवान की मूर्तियों के आगे हाथ जोड़कर सिर झुकाए खड़े हुए हैं और यहीं पर उनका डॉगी भी दोनों हाथ पूजा की मुद्रा में मेज पर टिकाकर खड़ा हुआ है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) एक अच्छे कलाकार होने के साथ-साथ एक एनिमल लवर भी हैं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले रणदीप (Randeep Hooda) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक ऐसी पोस्ट की जिसे देखकर आप भी शायद ही खुद को मुस्कुराने से रोक पाएंगे. दरअसल इस पोस्ट में रणदीप (Randeep Hooda) का क्यूट डॉगी बाम्बी नजर आ रहा है. संस्कारी है रणदीप हुड्डा का डॉगी फोटो में रणदीप सिंह (Randeep Hooda) भगवान की मूर्तियों के आगे हाथ जोड़कर सिर झुकाए खड़े हुए हैं और यहीं पर उनका डॉगी भी दोनों हाथ पूजा की मुद्रा में मेज पर टिकाकर खड़ा हुआ है. रणदीप के डॉगी का ध्यान उनके ऊपर ही है और ये जोड़ी काफी क्यूट लग रही है. इस तस्वीर को शेयर करते हुए रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने लिखा, 'संस्कारी डॉग अलर्ट. बाम्बी.'More Related News