
बेडरूम से गुजरती है 2 देशों की सीमा! करवट बदल चले जाते हैं लोग विदेश
AajTak
ये एक ऐसी अनोखी जगह है जहां आप एक देश मे नाश्ता बना सकते हैं तो दूसरे देश में जाकर उसे खा सकते हैं. आप एक कदम चलकर दूसरे देश में जा सकते हैं. आइए जानते हैं दिलचस्प किस्सा..
अगर आपसे कोई कहे कि दो देशों की सीमा (Country Border) उसके घर के बीच से होकर गुजरती है, तो शायद पहली बार में आपको यकीन नहीं होगा. लेकिन ये बात सच है. जी हां, यूरोप का बार्ले शहर (Baarle Town) एक ऐसी ही अनोखी जगह है जहां आप एक देश मे नाश्ता बना सकते हैं तो दूसरे देश में जाकर उसे खा सकते हैं. यही नहीं आप एक कदम चलकर ही दूसरे देश में जा सकते हैं. आइए जानते हैं दिलचस्प किस्सा..

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!