
बेटे को उड़ने का हुनर सिखाती नजर आईं अनीता हसनंदानी, वीडियो देख फैंस हुए हैरान
Zee News
एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) का उनके बेटे के साथ एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने बेटे को हवा में उड़ती नजर आ रही हैं.
नई दिल्ली: छोटे पर्दे की मशहूर एक्ट्रेस अनीता हसनंदानी (Anita Hassanandani) किसी न किसी कारण छाई रहती हैं. बच्चे को जन्म देने के बाद वो भले ही पर्दे से दूर हो, लेकिन वह अपने फैंस के साथ किसी न किसी जुड़े रहती हैं. कुछ समय पहले ही वह मां बनी हैं. इन दिनों अनीता ने सारा समय अपने बेटे के नाम किया हुआ है. बेटे को हवा में उड़ती दिखीं अनीताMore Related News