बेटी को पता चले मां के सीक्रेट, शादी के बाद यूं बर्बाद हुई जिंदगी
AajTak
महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर मां के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई बयां करते हुए एक्सपर्ट से राय मांगी है. महिला ने लिखा, 'मैंने सालों सें अपनी मां के राज लोगों से छिपा कर रखे हैं. मां के कई सारे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स रहे हैं और एक मैं ही थी जो उनका ये राज जानती थी. वो मुझे ये बताने में कभी नहीं झिझकती थीं कि वो किसी दूसरे पुरुष के साथ कैसा महसूस करती थीं.
मां-बेटी का रिश्ता बहुत अटूट और विश्वास वाला होता है. बेटियां मां को अपनी सहेली समझती हैं और दिल की हर बात उनके सामने रख देती हैं. हालांकि, लंदन की एक मां-बेटी का रिश्ता इसके ठीक उलट है. महिला ने रिलेशनशिप पोर्टल पर मां के साथ अपने रिश्ते की सच्चाई बयां करते हुए एक्सपर्ट से राय मांगी है. महिला ने लिखा, 'मैंने सालों सें अपनी मां के राज लोगों से छिपा कर रखे हैं. मां के कई सारे एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स रहे हैं और एक मैं ही थी जो उनका ये राज जानती थी. वो मुझे ये बताने में कभी नहीं झिझकती थीं कि वो किसी दूसरे पुरुष के साथ कैसा महसूस करती थीं.
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.