
'बेटियों को स्कूल से निकालो, वो वहां...' लड़कियों के खिलाफ पाकिस्तानी यूट्यूबर का गाना वायरल
AajTak
हाल में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हाफिज हसन इक्बाल चिश्ती ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा कुछ शेयर किया कि बवाल मच गया. ये एक म्यूजिक वीडियो था जिसमें वह खुद गाना गा रहा है और वो भी लड़कियों की स्कूलिंग और शिक्षा पर सवाल उठाते हुए.
आज यूट्यूब और इंस्टाग्राम का जमाना है. ऐसे में जिसका जो मन करे वह उसे सोशल मीडिया पर पेश किए दे रहा है. कई बार तो यहां काफी अभद्र, हिंसक और भड़काऊ कंटेट भी देखने को मिल जाता है जैसे कोई सेंसरशिप ही न हो. हाल में एक पाकिस्तानी यूट्यूबर हाफिज हसन इक्बाल चिश्ती ने अपने यूट्यूब चैनल पर ऐसा ही कुछ शेयर किया. ये एक म्यूजिक वीडियो था जिसमें वह खुद गाना गा रहा है.
लड़कियों की शिक्षा पर उठाए सवाल
यहां तक तो ठीक है लेकिन उसके गाने के लिरिक्स कुछ ऐसे हैं कि आपके कान खड़े हो जाएंगे. इसमें वह गा रहा है- अपनी धी स्कूलो हटा लै, उत्थे डांस करती पई है...(यानी- अपनी बेटियों को स्कूलों से निकाल लो, वे वहां नाच गाना कर रही हैं). हाफिज नाच गाने को हराम बताकर गाने में लड़कियों की शिक्षा पर सवाल उठा रहे हैं.
'बेटियों को स्कूलों से बाहर निकाल लो'
इसमें ये तक कहा गया है कि अगर आप अपनी बेटी को वैश्या नहीं बनाना चाहते तो उन्हें स्कूलों से बाहर निकाल लें. साथ ही लिरिक्स में कहा गया है कि जो बेटियां स्कूल जाती हैं वे अपनी पवित्रता और सम्मान खो देती हैं. वीडियो के शुरुआत में एक डांस कंपटीशन का फुटेज दिखाया गया है जो यूनेस्को के अनुरोध पर पाकिस्तान के एक स्कूल में आयोजित किया गया था. इसके जवाब में यूट्यूबर ने जून में ये गाना रिलीज किया.
'पाकिस्तान किस दिशा में जा रहा है'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!