
'बुआ जी' ने क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो'? उपासना सिंह बोलीं- मुझे टॉर्चर...
AajTak
हाल ही में उपासना सिंह एक पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां उन्होंने कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई. जब कपिल का शो उपासना ने छोड़ा तो टीवी की दुनिया से भी उन्होंने किनारा कर लिया था.
अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंचलाइन्स के लिए जानी-पहचानी गईं उपासना सिंह टीवी की दुनिया से दूर हैं. कुछ सालों से ही वो गायब हुई हैं. दर्शक उन्हें आज भी 'द कपिल शर्मा शो' में देखना मिस करते हैं. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में इन्होंने आइकॉनिक रोल अदा किया है. पर अब ये पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं. साथ ही खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. जिसके जरिए उपासना ने इंडस्ट्री में अबतक अपनी जगह बनाई हुई है.
उपासना ने बताई वजह हाल ही में उपासना, सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में आईं. यहां उन्होंने कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई. जब कपिल का शो उपासना ने छोड़ा तो टीवी की दुनिया से भी उन्होंने किनारा कर लिया था. शो में बिताए समय पर उपासना ने कहा- करीब ढाई साल हमारा शो टॉप में बना रहा. पर एक समय मेरी जिंदगी में ऐसा आया, जब मेरे पास कुछ नया करने के लिए नहीं था. मैंने ये बात कपिल से भी कही थी.
"हम दोनों ही बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हम दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई, पता नहीं लोगों ने ये चीज क्यों सोची. मैंने कपिल से कहा कि कपिल, अब रोल कुछ अलग रह नहीं गया है. मैं जो करती थी, अब उसे करने में मुझे मजा नहीं आ रहा है. मेरे किरदार पर कुछ तो अटेंशन दो."
उपासना के हाथ से चीज जाती जा रही थीं. क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातें चल रही थीं, साथ ही चैनल में भी कुछ सही नहीं चल रहा था. ऐसे में चीजें और भी ज्यादा मुश्किल हो गईं. उपासना ने कहा- मेरा कॉन्ट्रैक्ट चैनल के साथ था, न कि कपिल के साथ. जब वो लोग दूसरे चैनल के साथ गए तो मैं उनके साथ नहीं जा पाई. टीम के बीच भी टेंशन चल रही थी. मुझे कम्फर्टेबल महसूस नहीं हो रहा था. जब मैंने कृष्णा अभिषेक के साथ दूसरा चैनल ज्वॉइन किया, तब मुझे वहां तब तक रुकना पड़ा जब तक कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हो गया.
उपासना ने बताया कि इस पीरियड में उन्होंने क्रिएटिव टीम के साथ भी कुछ चीजें फेस कीं. उपासना ने कहा- वो लोग मेरी पंचलाइन्स कट कर देते थे. मुझे पता था, जहां ऑडियन्स हंसेगी, वहां से वो लोग मेरी लाइन्स ही हटा देते थे. मुझे टॉर्चर जैसा महसूस होने लगा था. अली असगर ने भी यही सेम इशू फेस किया था. हम दोनों ही क्रिएटिव तौर पर सैटिस्फाई नहीं थे.
कपिल के साथ उपासना की बॉन्डिंग हालांकि, बाद में कपिल शर्मा ने उपासना सिंह को शो में वापसी करने के लिए ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस का तब तक फोकस कुछ और हो चुका था. उपासना ने कहा- मैंने दो पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस की थीं. उन फिल्मों में कपिल ने वॉइसओवर भी दिया था.

john Abraham Exclusive: बॉलीवुड के 'हैंडसम हंक' कहे जाने वाले एक्टर जॉन अब्राहम अपनी हर फिल्म में एक अलग कहानी लेकर आते हैं. अब वो एक बार फिर एक अनोखी देशभक्ति की कहानी बड़े पर्दे पर लेकर आ रहे हैं. उनकी फिल्म 'द डिप्लोमेट' में वो एक इंडियन डिप्लोमेट का किरदार निभा रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने क्या कहा? देखें VIDEO

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.