!['बुआ जी' ने क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो'? उपासना सिंह बोलीं- मुझे टॉर्चर...](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/6776ca6e48ab4-upasana-singh--kapil-sharma-021836861-16x9.jpg)
'बुआ जी' ने क्यों छोड़ा 'द कपिल शर्मा शो'? उपासना सिंह बोलीं- मुझे टॉर्चर...
AajTak
हाल ही में उपासना सिंह एक पॉडकास्ट में नजर आईं. यहां उन्होंने कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई. जब कपिल का शो उपासना ने छोड़ा तो टीवी की दुनिया से भी उन्होंने किनारा कर लिया था.
अपनी कॉमिक टाइमिंग और पंचलाइन्स के लिए जानी-पहचानी गईं उपासना सिंह टीवी की दुनिया से दूर हैं. कुछ सालों से ही वो गायब हुई हैं. दर्शक उन्हें आज भी 'द कपिल शर्मा शो' में देखना मिस करते हैं. 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में इन्होंने आइकॉनिक रोल अदा किया है. पर अब ये पंजाबी फिल्मों में काम कर रही हैं. साथ ही खुद का प्रोडक्शन हाउस खोल लिया है. जिसके जरिए उपासना ने इंडस्ट्री में अबतक अपनी जगह बनाई हुई है.
उपासना ने बताई वजह हाल ही में उपासना, सिद्धार्थ कनन के पॉडकास्ट में आईं. यहां उन्होंने कपिल के शो को अलविदा कहने की असली वजह बताई. जब कपिल का शो उपासना ने छोड़ा तो टीवी की दुनिया से भी उन्होंने किनारा कर लिया था. शो में बिताए समय पर उपासना ने कहा- करीब ढाई साल हमारा शो टॉप में बना रहा. पर एक समय मेरी जिंदगी में ऐसा आया, जब मेरे पास कुछ नया करने के लिए नहीं था. मैंने ये बात कपिल से भी कही थी.
"हम दोनों ही बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं. हम दोनों के बीच कोई लड़ाई नहीं हुई, पता नहीं लोगों ने ये चीज क्यों सोची. मैंने कपिल से कहा कि कपिल, अब रोल कुछ अलग रह नहीं गया है. मैं जो करती थी, अब उसे करने में मुझे मजा नहीं आ रहा है. मेरे किरदार पर कुछ तो अटेंशन दो."
उपासना के हाथ से चीज जाती जा रही थीं. क्योंकि कॉन्ट्रैक्ट को लेकर बातें चल रही थीं, साथ ही चैनल में भी कुछ सही नहीं चल रहा था. ऐसे में चीजें और भी ज्यादा मुश्किल हो गईं. उपासना ने कहा- मेरा कॉन्ट्रैक्ट चैनल के साथ था, न कि कपिल के साथ. जब वो लोग दूसरे चैनल के साथ गए तो मैं उनके साथ नहीं जा पाई. टीम के बीच भी टेंशन चल रही थी. मुझे कम्फर्टेबल महसूस नहीं हो रहा था. जब मैंने कृष्णा अभिषेक के साथ दूसरा चैनल ज्वॉइन किया, तब मुझे वहां तब तक रुकना पड़ा जब तक कॉन्ट्रैक्ट खत्म नहीं हो गया.
उपासना ने बताया कि इस पीरियड में उन्होंने क्रिएटिव टीम के साथ भी कुछ चीजें फेस कीं. उपासना ने कहा- वो लोग मेरी पंचलाइन्स कट कर देते थे. मुझे पता था, जहां ऑडियन्स हंसेगी, वहां से वो लोग मेरी लाइन्स ही हटा देते थे. मुझे टॉर्चर जैसा महसूस होने लगा था. अली असगर ने भी यही सेम इशू फेस किया था. हम दोनों ही क्रिएटिव तौर पर सैटिस्फाई नहीं थे.
कपिल के साथ उपासना की बॉन्डिंग हालांकि, बाद में कपिल शर्मा ने उपासना सिंह को शो में वापसी करने के लिए ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस का तब तक फोकस कुछ और हो चुका था. उपासना ने कहा- मैंने दो पंजाबी फिल्में प्रोड्यूस की थीं. उन फिल्मों में कपिल ने वॉइसओवर भी दिया था.
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.