बीवी के जूतों से उलझकर गिरे शख्स की टूट गई हड्डियां, लाखों के नुकसान से भड़के पति ने ठोंका केस
Zee News
US Man Who Fell Down Stairs After Tripping Over Wife's Shoes: जॉन वॉलवर्थ (John Walworth) के साथ जो हुआ, वो इसलिए असामान्य मामला था क्योंकि पत्नी की जूती से उलझकर वे सीधे सीढ़ियों से नीचे गिरे. काफी ऊंचाई से गिरने की वजह से उनके शरीर की कई हड्डियां टूट गईं.
नई दिल्ली: अगर आपको भी अपने जूते और कपड़े इधर-उधर फेंकने की आदत है तो सुधर जाइए. ऐसा करना दो वजहों से सही रहेगा. पहला ये कि चीजों को व्यवस्थित रखना शिष्टाचार (Etiquette) की निशानी है. दूसरी वजह ये हो सकती है कि ऐसा करके आप जबरदस्ती के कोर्ट कचहरी के चक्कर में पड़ने से बच सकते हैं.
अक्सर लोग जूते-चप्पल उतारकर उन्हें सही जगह (शू-रैक) में रखना भूल जाते हैं. लिहाजा कभी कभार परिवार का कोई सदस्य इनसे उलझकर आपको डांट फटकार भी लगाता होगा. यानी बात इससे आगे नहीं बढ़ती थी लेकिन इस बार ठीक ऐसा मामला कोर्ट पहुंच गया. दरअसल अमेरिका (US) के ओहायो (Ohio) में रहने वाले जॉन वॉलवर्थ (John Walworth) के साथ जब ऐसा हुआ, तो इससे भड़के जॉन ने अपनी पत्नी के खिलाफ केस कर दिया.