
बीते जमाने की इस मशहूर एक्ट्रेस ने करवाया नया हेयरकट, शेयर की फोटो, क्या आपने पहचाना?
AajTak
मीनाक्षी ने अपना शॉर्ट हेयरकट फ्लॉन्ट करते हुए फोटो शेयर की है. ब्लू हूडी और आंखों पर चश्मा लगाए वे कैमरे की ओर देख स्माइल कर रही हैं. इस तस्वीर को बस आने की ही देरी थी कि देखते ही देखते फैंस ने मीनाक्षी के ट्वीट पर तारीफों के पुल बांध दिए.
बीते जमाने की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक मीनाक्षी शेषाद्री ने बढ़ती उम्र के साथ भी खुद को जवां रखना सीखा है. एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कमाल की क्लासिकल डांसर होना उनके लिए एक्स्ट्रा प्वाइंट रहा है. वे आज भी अपनी इस प्रतिभा को फॉलो करती हैं और खुद को फिट रखती हैं. हाल ही में मीनाक्षी ने खुद को नया हेयरकट दिया है. अपने हेयरकट को फ्लॉन्ट करते हुए उन्होंने फोटो शेयर की है, जिसमें उन्हें पहचान पाना मुश्किल है. New look! pic.twitter.com/VUm568mKsK

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.