बीजेपी सांसद का दावा- गोमूत्र पीने से नहीं होता कोरोना संक्रमण, कैंसर भी हुआ ठीक
AajTak
साध्वी प्रज्ञा ने अपने संबोधन के दौरान कहा, "अगर हम गोमूत्र लेते हैं, तो यह फेफड़ों के संक्रमण को ठीक करता है. मैं इसे नियमित रूप से लेता हूं. यही कारण है कि मैं सुरक्षित हूं, कोरोना मुझे संक्रमित नहीं कर सका.''
अपने बयानों से हमेशा चर्चा में रहने वाली बीजेपी नेता और सांसद साध्वी प्रज्ञा एक बार फिर कोरोना पर दिए बयान से चर्चा में हैं. भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ने दावा किया कि वह कोरोना से संक्रमित इसलिए नहीं हुईं क्योंकि वह नियमित रूप से गोमूत्र का सेवन करती हैं. साध्वी प्रज्ञा ने ये बयान रविवार को भोपाल के बैरागढ़ में आयोजित एक कार्यक्रम में दिया. उन्होंने अपने संबोधन के दौरान कहा, "अगर हम गोमूत्र लेते हैं, तो यह फेफड़ों के संक्रमण को ठीक करता है. मैं इसे नियमित रूप से लेती हूं. यही कारण है कि मैं सुरक्षित हूं, कोरोना मुझे संक्रमित नहीं कर सका.'' उन्होंने घर पर सभी को गाय रखने की भी हिमायत की. कार्यक्रम के दौरान कहा, 'हम सभी को गाय को घर पर रखना चाहिए." उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र में एक करोड़ पौधे लगाने की भी शपथ ली.Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.
गुजरात के मुख्य सचिव की ओर से कोर्ट में हलफनामा पेश किया गया, जिसमें बताया गया कि राज्य सरकार के 27 विभिन्न विभागों में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए 21,114 पदों पर नियुक्तियां की जानी हैं. इन रिक्तियों में 9,251 पद दृष्टिहीन और कम दृष्टि वाले व्यक्तियों के लिए, 4,985 पद श्रवण बाधितों के लिए, 1,085 पद लोकोमोटर विकलांगता वाले व्यक्तियों के लिए, और 5,000 पद अन्य विकलांगताओं से प्रभावित व्यक्तियों के लिए आरक्षित हैं.