बीच सड़क चलती Maruti कार में लगी आग... जिंदा जल गया शख्स! Hybrid कार में आग लगने के क्या हो सकते हैं कारण?
AajTak
एक स्टडी के मुताबिक पेटोल-डीजल, CNG या इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में हाइब्रिड कारों में आग लगने का खतरा ज्यादा रहता है. इस घटना में जो कार शामिल थी वो Maruti XL6 Hybrid वेरिएंट थी. कार में इस कदर आग लगी कि, कार चालक बाहर भी निकल पाया और जिंदा जल गया.
बेंगलुरु-तुमकुरु रोड पर अंचेपाल्या में जिंदल के पास एक मल्टी यूटिलिटी व्हीकल (MUV) में आग लगने से 48 वर्षीय एक रियल-स्टेट एजेंट की जलकर मौत हो गई. कार में आग इस कदर भड़की कि, उसमें सवार कार चालक अपनी जान बचाने के लिए कार से बाहर भी निकल पाया और कुछ ही पलों में वो आग की लपटों से घिर गया. भयावह आग की लपटों से झुलसे कार चालक की पहचान करना मुश्किल हो गया था. चूंकि वाहन कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिर गया, इसलिए पीड़ित बाहर नहीं निकल सका.
बताया जाता है कि कार चालक ने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन गाड़ी का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम जाम हो गया था. पास के पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने अग्निशमन यंत्रों (फायर एक्सटिंगुइशर) से आग बुझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन आग इतनी तेज थी कि ये प्रयास भी असफल रहा. एमएन हल्ली पुलिस ने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर पीड़ित की पहचान जलाहल्ली पश्चिम के शेट्टीहल्ली निवासी टी अनिल कुमार के रूप में की.
इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमने वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जांच की तो पाया कि, ये कार मारुति सुजुकी की Maruti XL6 हाइब्रिड जेटा वेरिएंट थी. हालांकि अभी कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. वहीं अभी इस मामले में कार कंपनी मारुति सुजुकी की तरफ से भी कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
अनिल के पास नहीं था बचने का कोई मौका:
घटना के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि, ये घटना मंगलवार की दोपहर तकरीबन 3 से 3:15 बजे के बीच की है. जब एक MPV कार शहर की तरफ आगे बढ़ रही थी. अचानक सड़क पर चलते हुए इस कार में आग लग गई और कार चला रहे अनिल ने जब कार से बाहर आने की कोशिश की तो दरवाजे खुल नहीं रहे थें. इस बीच आग ने उग्र रूप धारण कर लिया और पूरी कार आग का गोला बन गई. जिसके चलते अनिल कार से बाहर नहीं आ सका. जब तक स्थानीय लोग आग बुझाने की कोशिश करते तब तक कार चालक बुरी तरह झुलस चुका था.क्या कहती है पुलिस: एमएन हल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर प्रशांत ने आजतक को बताया कि,"Maruti XL6 हाइब्रिड कार में सड़क पर चलते हुए अचानक आग लग गई. इस घटना में कार चालक की आग में झुलसने के चलते मौत हो गई है. उन्होनें बताया कि, इस मामले में कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है और जांच जारी है. इसके अलावा कार निर्माता से भी इस मामले में संपर्क किया गया है."
CNG नहीं थी कार:
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.
बिहार के वैशाली जिले के महुआ में शिक्षा विभाग ने एक पुरुष शिक्षक को मेटरनिटी लीव दे दी, जिससे हंगामा मच गया. शिक्षक जीतेन्द्र कुमार को 2 से 10 दिसंबर तक मेटरनिटी लीव पर छुट्टी मिली, जो सरकारी पोर्टल पर दिखाया गया. सरकारी पोर्टल पर छुट्टी का प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगों ने मजाक बनाना शुरू कर दिया.