
बीच बारात से दूल्हे को भगा ले गई घोड़ी, वीडियो हुआ वायरल तो लोटपोट हुए लोग
Zee News
Viral Video of Horse: एक दूल्हे को लेकर घोड़ी के भागने का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ. यह वीडियो तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. पटाखा चलते ही घोड़ी बिदक गई और दूल्हे को लेकर भाग खड़ी हुई. बारातियों ने घोड़ी का पीछा करने के बाद उसे पकड़ा. इस घटना से हड़कंप मच गया.
अजमेरः Viral Video of Horse: शादी को लेकर लोगों में कई अरमान होते हैं और हर कोई जिंदगी में एक बार आने वाले इस मौके को यादगार बनाना चाहता है. लेकिन कई बार इस दौरान ऐसी-ऐसी घटनाएं हो जाती हैं कि लोग हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं और आप शर्मिंदा. दूल्हे को लेकर घोड़ी हुई फरार ऐसा ही एक वाकया इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. जिसमें बारात में आई घोड़ी दूल्हे को लेकर भाग खड़ी हुई और बाराती उसके पीछे-पीछे दौड़ लगाते दिखे. — ZEE HINDUSTAN (@Zee_Hindustan)More Related News