बिहार: जन सुनवाई कर रहे पंचायत मुखिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, कुछ दिन पहले ही जीते थे दूसरा चुनाव
AajTak
कुछ दिन पहले ही नीरज मुखिया दूसरी बार चुनाव जीते थे. लेकिन चुनाव जीतने के जश्न के दौरान सड़क दुर्घटना में उनके साले की मौत हो गई थी. अब नीरज मुखिया पर हुए हमले और उसके बाद उनकी मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है.
Neeraj Mukhiya Murder in Patna: पटना जिले की रामपुर फरीदपुर पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया की मंगलवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई. हाल में हुए पंचायत चुनाव में मृतक लगातार दूसरी बार मुखिया चुने गए थे. पुलिस इसे चुनावी रंजिश का नतीजा मान रही है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आ गए थे. महायुति ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. बीजेपी के सबसे ज्यादा 132 विधायक चुने गए. शिवसेना ने 57 और एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है. JSS को 2 और RSJP को एक सीट पर जीत मिली है. अब नई सरकार के पावर शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिम रूप दिया जा रहा है. मुंबई में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक है.