
बिहार: आठ साल की बच्ची की शादी की खबर ट्विटर पर हो रही वायरल, NCPCR ने जारी किया नोटिस
AajTak
इस मामले पर डीएम ने टीम गठित कर सदर एसडीओ, डीएसपी व थाना प्रभारी को गांव भेजा. जिसके बाद पुलिस की टीम गांव पहुंची थी. गांव वालों ने बताया कि लड़की के पिता सूरत में रहकर मजदूरी का काम करते हैं, लड़की शुरू से ही नानी घर में रह रही है.
बिहार के नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मंजौर गांव के एक शादी की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही थी. हालांकि ट्विटर पर वायरल हो रहा यह मामला पुलिस के मुताबिक अफवाह का लगता है. जिला प्रशासन के तमाम अधिकारियों ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए गांव जाकर मामले की जांच की. पड़ताल के दौरान गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों ने बताया कि इस लड़की की शादी लगभग 1-2 महीने पहले लखीसराय में हुई थी. नवादा बिहार में बाल विवाह किए जाने के सोशल मीडिया से प्राप्त शिकायत का संज्ञान लेते हुए,@NCPCR_ ने नोटिस जारी किया है। दोषियों को हर हाल में सज़ा दिलवाने के लिए आयोग प्रतिबद्ध है। कृपया बच्चे का फ़ोटो अपलोड व शेयर कर के क़ानून का उल्लंघन न करें। pic.twitter.com/pdWrfn3h2R लड़की का नानी घर जमुई जिला के सिकंदरा थाना क्षेत्र के अकौनी गांव में है. मंजौर में लड़की का अपना घर है. लेकिन यहां कोई नहीं रहता है. वहीं बच्ची की उम्र जो बताई जा रही है वह बिल्कुल ही बेबुनियाद और गलत है. जो लोग इसे ट्विटर पर गलत तरीके से पोस्ट कर रहे हैं, उन लोगों पर केस होना चाहिए.
बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!