बिस्तर को हीटर से भी ज्यादा गर्म कर देती है ये बेडशीट, इतनी है कीमत, Amazon पर मिल रही छूट
AajTak
Amazon या दूसरे कॉर्मर्स साइट्स से आप Electric Bed Warmer खरीद सकते हैं. ये ठंड के मौैसम में काफी काम का डिवाइस है. इसका इस्तेमाल करके आप अपने बेड को वॉर्म रख सकते हैं. जिसकी वजह से आपको हीटर लगाने की जरूरत नहीं होगी. इन बेडशीट्स की कीमत भी काफी कम है.
भारत में सर्दी का मौसम आ गया है. इस दौरान लोग कमरे को गर्म रखने के लिए हीटर का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन, हीटर की वजह से बिजली बिल भी काफी ज्यादा आता है. लेकिन, टेक्नोल़जी बढ़ने के साथ अब हीटर वाली बेडशीट भी मार्केट में आ गई हैं.
इन बेडशीट की खास बात है कि ये पूरे बेड को वॉर्म कर देती हैं. इससे आपको ठंड का एहसास नहीं होता है. यानी आपको केवल बेडशीट बिछानी है और ये अपना काम शुरू कर देती है. इन बेडशीट्स को ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्केट से खरीदा जा सकता है.
Amazon पर भी उपलब्ध
ई-कॉमर्स साइट्स पर आपको इसके लिए आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे. आप Amazon के जरिए भी हीटर वाले बेडशीट को ऑर्डर कर सकते हैं. ऐमेजॉन पर इलेक्ट्रिक बेड वॉर्मर के नाम से आपको कई ऑप्शन्स मिल जाएंगे.
आप जरूरत के हिसाब से सिंगल या डबल बेड बेडशीट हीटर ऑर्डर कर सकते हैं. इन बेडशीट्स की कीमत ऐमेजॉन पर 2,000 रुपये से कम रखी गई है. इसे अलावा कंपनी बैंक और दूसरे डिस्काउंट भी दे रही है. ये बेडशीट्स कई कलर ऑप्शन में आते हैं.
इस प्रोडक्ट को लेकर कंपनी का दावा है कि 3 हीटिंग लेवल्स और 12 घंटे के ऑटो ऑफ के साथ आते हैं. इसके लिए इसमें एक अटैच्ड कंट्रोलर दिया गया है. आप जरूरत के हिसाब से इसे कंट्रोल कर सकते हैं. इसका वजन 900 ग्राम है और कंपनी इसे धोने से मना करती है.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.