बिना कार्ड ATM से निकाला जा सकेगा कैश, जानिए कैसे?
Zee News
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी बैंकों को एटीएम से बिना कार्ड (कार्डलेस) कैश निकालने की सुविधा देने की अनुमति दी है. आरबीआई ने यह कदम कार्ड धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए उठाया.
नई दिल्लीः भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बड़ा फैसला लेते हुए सभी बैंकों को एटीएम से बिना कार्ड (कार्डलेस) कैश निकालने की सुविधा देने की अनुमति दी है. आरबीआई ने यह कदम कार्ड धोखाधड़ी पर अंकुश लगाने के लिए उठाया. We're introducing card-less cash withdrawals to evade card skimming; the proposal is to begin authentication via UPI. It can be used for withdrawal from any bank's ATM, third-party ATM or White Label ATM. We're working out its system changes & instructions: RBI Dy Gov Rabi Sankar
वर्तमान में देश के कुछ ही बैंकों की ओर से एटीएम के माध्यम से कार्ड-रहित नकदी निकासी की सुविधा दी जा रही है. यह सुविधा भी ग्राहकों को तभी मिलती है, जबकि वे संबंधित बैंक के एटीएम का इस्तेमाल करते हैं. — ANI (@ANI)
Shagun Yojana: बेटियों की शादी पर सरकार दे रही 31,000 रुपये की मदद, जानिए- किस विभाग में मिलना होगा?
Shagun Yojana ki Jankari: राज्य सरकार की ओर से गरीब परिवारों को बेटियों की शादी पर शगुन दिया जाता रहा है. योजना का मुख्य उद्देश्य 18 वर्ष से अधिक आयु के बीपीएल परिवारों की लड़कियों और महिलाओं पर बेटियों की शादी का बोझ कम करके उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान करना है.
How to apply for internship scheme: स्कीम के तहत पात्र उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पूरा करने वाले छात्र हैं. इनमें ITI प्रमाणपत्र रखने वाले, पॉलिटेक्निक संस्थानों से डिप्लोमा रखने वाले या स्नातक की डिग्री रखने वाले लोग शामिल हैं. इन्हें ही आवेदन करने की पात्रता है. यह कार्यक्रम विशेष रूप से 21 से 24 वर्ष की आयु के भारतीय नागरिकों के लिए डिजाइन किया गया है जो वर्तमान में फुल टाइम रोजगार या शिक्षा में नहीं हैं.