
बिजली के तार से टकराया हेलिकॉप्टर, लगी आग, Video Viral
AajTak
पायलट ने हेलिकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया. इसके बाद वो हाईवे के किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गया. इस हादसे के कारण आसपास के इलाकों की बिजली बाधित हो गई. हालांकि, कुछ ही घंटे बाद उसे सही कर दिया गया. दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
एक हेलिकॉप्टर बिजली के तारों में फंसने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हवा में उड़ता हेलिकॉप्टर अचानक से जमीन पर आ गिरा. हादसे के वक्त उसमें राजनेता समेत 6 लोग सवार थे. इस दुर्घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मामला ब्राजील का है.
द सन के मुताबिक, पायलट के अलावा हेलिकॉप्टर में ब्राजील के 59 साल के सांसद, डिप्टी मेयर और दो कर्मचारी मौजूद थे. हादसे से ठीक पहले चमत्कारिक रूप से सभी लोग हेलिकॉप्टर से निकल गए थे. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई है.
हादसा ब्राजील के मिना गेरियास राज्य के Engenheiro Caldas इलाके में बीते बुधवार को हुआ था. इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. ब्राजीली सांसद Hercílio Araújo Diniz और डिप्टी मेयर David Barroso चुनाव प्रचार के लिए गए थे. तभी उतरते वक्त उनका हेलिकॉप्टर एक बिजली के खंभे से टकरा गया.
बिजली के तारों में उलझने के कारण हेलिकॉप्टर में आग लग गई
जिसके चलते पायलट ने हेलिकॉप्टर से नियंत्रण खो दिया. बिजली के तारों में उलझने के कारण हेलिकॉप्टर में आग लग गई. आग लगते ही हेलिकॉप्टर धड़ाम से जमीन पर गिर पड़ा. गनीमत रही सभी यात्री उससे निकल गए. इसके बाद बचाव दल ने करीब तीन घंटे तक जंगलों में उनकी खोजबीन की.
Moments helicopter hits power line and crashes in Brazil Horrifying moment helicopter hits power line and crashes - but Brazilian congressman, deputy mayor, staffer and pilot all survive #trendingvideos pic.twitter.com/8DmZOwOv3v

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!