बिग बॉस जीतने के बाद बोले करणवीर मेहरा- चुम संग कायम रिश्ता, सलमान की सलाह करेंगे फॉलो
AajTak
बिग बॉस सीजन 18 के विजेता बने करणवीर मेहरा ने हाल ही में सास बहू बेटियां संग एक इंटरव्यू में शो की जर्नी के बारे में विस्तार से बताया. उन्हें विश्वास था कि वो शो को जीतने वाले हैं. करण ने विवियन और चुम संग अपने रिश्तों पर भी खुलकर बात की.
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस' का 18वां सीजन अब खत्म हो चुका है. शो के विजेता इस बार खतरों के खिलाड़ी शो जीतने वाले एक्टर करणवीर मेहरा बने हैं. फिनाले जीतने के बाद, उन्होंने मीडिया संग खूब सारी बातचीत की और अपनी घर की जर्नी के बारे में भी बताया. सास बहू बेटियां संग करणवीर ने अपनी जीत से लेकर अपने स्ट्रगल के बारे में भी बातें की.
बिग बॉस 18 के विजेता करणवीर संग खास इंटरव्यू
करण ने कहा कि उन्हें पहले से अपने आप पर विश्वास था कि वो शो के विजेता बनेंगे. उन्होंने अपनी जीत का श्रेय मीडिया, फैंस और उनके चाहने वालों को दिया जिन्होंने उनके लिए दिल खोलकर वोटिंग की. घर में लोग इतने दिन अकेले घर से दूर रहा करते हैं. ऐसे में कंटेस्टेंट्स घर में रहकर अपने बारे में थोड़ा और जान पाते हैं.
करण ने भी अपने बारे में कुछ जाना. उन्होंने बताया कि वो काफी इमोशनल हैं. उन्हें इस बात का अहसास घर में आकर हुआ था. करण की दो शादियां टूट चुकी हैं जिसे लेकर घरवालों ने उन्हें टारगेट भी किया है. इंटरव्यू के दौरान करण ने अपने डिवोर्स पर बात करते हुए कहा कि घर वाले सच ही कह रहे थे. मेरा दो बार डिवोर्स हो चुका है लेकिन मुझे कभी उन बातों का बुरा नहीं लगा.
देखें करणवीर संग सास बहू बेटियां की बातचीत:
विवियन संग दोस्ती पर भी बोले करणवीर
'दीपिका पादुकोण पूरी फिल्म में सिर्फ तैयार हो रहीं...', कंगना रनौत का दावा, रिजेक्ट कर दी थी पद्मावत
कंगना ने हिंदी सिनेमा के डायरेक्टर्स के लिए अपनी निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वो जिस तरह से फीमेल्स आर्टिस्ट को प्रेजेंट करते हैं, मुझे अच्छा नहीं लगता. मैं एक फीमेल आर्टिस्ट के तौर पर दूसरे लेवल पर जाना चाहती थी. मुझे लगा कि मैं नकली पलकें, बोटोक्स वगैरह से बेहतर की हकदार हूं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमला करने वाला आरोपी पकड़ा गया है. वो एक हाउसकीपिंग फर्म में काम करता था. हमलावर के बारे में अन्य चौंकाने वाली जानकारियां भी सामने आई हैं. वो सैफ और करीना के घर पहले भी जा चुका था. लेकिन हमले की रात वो एक्टर के घर में कैसे घुसा और उसने सैफ पर क्यों चाकू से वार किया? इसे लेकर नई जानकारी सामने आई है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने सैफ अली खान पर हमले के आरोपी आकाश कन्नौजिया को गिरफ्तार किया है. 32 वर्षीय आरोपी को ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया. मुंबई पुलिस ने आरपीएफ को संदिग्ध की तस्वीर और मोबाइल नंबर भेजा था. आरपीएफ ने संदिग्ध की पहचान की पुष्टि के लिए मुंबई पुलिस से वीडियो कॉल पर बात की. मुंबई पुलिस की दो सदस्यीय टीम रायपुर पहुंच गई है और जल्द ही दुर्ग थाने में पहुंचेगी. आरोपी पर सैफ अली खान पर छह बार हमला करने का आरोप है.
मुंबई पुलिस सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में करीना कपूर से दोबारा पूछताछ कर सकती है. पहले बयान दर्ज करने के बाद भी पुलिस कुछ और सवालों के जवाब जानना चाहती है. इसमें आरोपी की पहचान से लेकर घटना के समय की जानकारी शामिल है. करीना घटना के समय घर पर मौजूद थीं. पुलिस के अनुसार यह एक सामान्य प्रक्रिया है जहां जांच में नई जानकारी सामने आने पर दोबारा पूछताछ की जाती है. पुलिस नए तथ्यों के आधार पर करीना से अतिरिक्त जानकारी मांग सकती है.