'बिग बॉस चाहते हैं...', ये आवाज सुनी होगी, लेकिन कितनी फीस चार्ज करते हैं खुद Bigg Boss?
AajTak
सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 16' 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है. शो की खास बात होती है इसमें सुनाई देने वाली आवाज जो अतुल कपूर देते हैं. हर सीजन अपनी आवाज देने के लिए अतुल लाखों में फीस चार्ज करते हैं. हालांकि, अतुल कैमरे पर दिखते नहीं हैं, लेकिन इनकी आवाज काफी दमदार है.
'बिग बॉस चाहते हैं...' शो के हर सीजन में एक आवाज सुनने को मिलती है, जिसे रियल लाइफ में सुनने के लिए हर कोई तरसता है. इस आवाज के पीछे हैं अतुल कपूर. एक यही आवाज ही तो है, जिसे सुनने के बाद कंटेस्टेंट्स घर के अंदर अपना काम और टास्क पूरी शिद्दत और जज्बे के साथ करते हैं. यही आवाज उन्हें डांट लगाती है और यही आवाज उनका शो में स्वागत भी करती है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर अतुल कपूर सिर्फ इस एक आवाज को शो में देने के लिए कितनी फीस चार्ज करते हैं?
एक सीजन की चार्ज करते हैं अतुल इतनी फीस इंडिया टुडे के मुताबिक, अतुल कपूर हर सीज के लिए 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं. अतुल कपूर के लिए यह अमाउंट काफी अच्छा है, क्योंकि कैमरे पर उनका चेहरा तो नहीं दिखता, लेकिन आवाज जरूर सुनने को मिलती है. साल 2006 से जबसे शुरू की शुरुआत हुई है अतुल कपूर ही 'बिग बॉस' बनकर इसमें अपनी आवाज दे रहे हैं. इकलौते यही हैं जो सभी हाउसमेंट्स की नींद उड़ाते नजर आते हैं. पॉपुलर सेलेब्स पर अपनी आवाज से राज करते नजर आते हैं. शो में यह दिखाई नहीं देते, लेकिन सुने जरूर जा सकते हैं.
घर के अंदर मौजूद कंटेस्टेंट्स को किस तरह कन्ट्रोल में रखना होता है, यह बिग बॉस की आवाज ही तो है जो काम करती है. अतुल कपूर की एक खास बात यह है कि उनकी लैंग्वेज और बोलने की पिच एकदम परफेक्ट रहती है. केवल इतना ही नहीं, अतुल कपूर मार्वल फिल्म 'आयरन मैन 2', 'आयरन मैन 3' और 'एवेंजर्सः एज ऑफ अल्ट्रॉन' के कैरेक्टर 'जार्विस' की भी आवाज बने हैं.
अतुल कपूर पेशे से वॉइसओवर आर्टिस्ट हैं. साल 2002 से अतुल ने बतौर वॉइसओवर आर्टिस्ट अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद साल 2006 में अतुल कपूर को 'बिग बॉस' से ब्रेक मिला. इसके बाद से ही वह शो के साथ जुड़े हुए हैं. दर्शकों ने इनकी आवाज को इतना पसंद किया कि शो के यह 'किंग' बन गए. इसके अलावा पिछले 12 सालों से सलमान खान इस शो को होस्ट कर रहे हैं. हर बारी मेकर्स उन्हें होस्टिंग के लिए अप्रोच करते हैं. इस बार भी किया. हालांकि, सलमान शो को होस्ट अब करना नहीं चाहते, लेकिन शो के मेकर्स के पास भी कोई और इस समय विकल्प है नहीं.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.