
बिखरे बाल, चेहरे पर टेंशन...सड़क किनारे सब्जी क्यों बेच रही ये एक्ट्रेस!
AajTak
अदा शर्मा अपनी नए पोस्ट में पत्तों से बनी फ्लोर लेंथ की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. पत्तों से बनी ड्रेस के साथ अदा खान ने कान में कीड़े के डिजाइन का ईयररिंग पहना है. शोल्डर के नीचे उन्होंने छिपकली वाला टैटू भी बनाया हुआ है. क्या आपने देखा अदा शर्मा का लुक?
एक्ट्रेस अदा शर्मा को अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करना काफी पसंद है. अदा अक्सर ही अपने अजीबोगरीब आउटफिट से सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. लेकिन इस बार अदा शर्मा का आउटफिट देखकर आपके होश उड़ने वाले हैं. हर तरफ अदा के लुक के ही चर्चे हो रहे हैं. आइए जानते हैं क्यों?
अदा को देखकर क्यों हैरान हो रहे लोग?
जी हां, हम होश उड़ने की बात इसलिए कर रहे हैं, क्योंकि शायद ही आपने कभी किसी एक्ट्रेस को पत्तों से बनी ड्रेस पहने देखा होगा. लेकिन जो कोई नहीं पहनता वो ड्रेसेस अदा शर्मा पहनकर हर किसी को चौंका देती हैं. अपने नए लुक से भी अदा शर्मा ने सभी को हैरान कर दिया है.
अदा शर्मा अपनी नए पोस्ट में पत्तों से बनी फ्लोर लेंथ की ऑफ शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. पत्तों से बनी ड्रेस के साथ अदा खान ने कान में कीड़े के डिजाइन का ईयररिंग पहना है. शोल्डर के नीचे उन्होंने छिपकली वाला टैटू भी बनाया हुआ है. अदा का टैटू देखकर एक पल के लिए छिपकली बिल्कुल रियल लग रही है. अदा शर्मा का ये लुक देखकर आप भी रह गए ना दंग?

सेंसर बोर्ड ने 'बैड न्यूज' में विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी के तीन किसिंग सीन काटकर करीब 27 सेकंड छोटे किए थे. सेंसर बोर्ड पहले भी फिल्मों में कई 'आपत्तिजनक' सीन्स कटवाता रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये सेंसर बोर्ड्स 125 साल पहले लगी एक आग की वजह से अस्तित्व में आए? पेश है फिल्म सेंसरशिप का इतिहास.