![बाहर भी गर्मी से राहत दिलाएगा Sony का Reon Pocket 2 AC, जानें कीमत और खासियत](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/23/811362-sony.jpg)
बाहर भी गर्मी से राहत दिलाएगा Sony का Reon Pocket 2 AC, जानें कीमत और खासियत
Zee News
गर्मी से राहत पाने के लिए Sony ने आपका काम आसान कर दिया है. पिछले साल लॉन्च हुआ रेन पॉकेट याद है? बता दें कि यह पहला वियरएबल एसी था. अब Sony ने नया पावरफुल पॉकेट एसी Reon Pocket 2 लॉन्च कर दिया है. नए वर्जन का डिजाइन और लुक एक जैसा ही है, लेकिन नया वर्जन बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है.
नई दिल्ली: गर्मी से राहत पाने के लिए Sony ने आपका काम आसान कर दिया है. पिछले साल लॉन्च हुआ रेन पॉकेट याद है? बता दें कि यह पहला वियरएबल एसी था. अब Sony ने नया पावरफुल पॉकेट एसी Reon Pocket 2 लॉन्च कर दिया है. नए वर्जन का डिजाइन और लुक एक जैसा ही है, लेकिन नया वर्जन बेहतरीन कूलिंग प्रदान करता है. सबसे खास बात यह है कि आप इसे एक वॉर्मर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. जानें कीमत कीमत की बात की जाए तो Reon Pocket 2 शुरुआती कीमत 14,850 Yen यानी कि भारतीय करेंसी के हिसाब से करीबन 10,300 रुपये है.More Related News