!['बालिका वधू' की आनंदी ने गुपचुप रचाई शादी? वेडिंग PHOTO देख फैंस हैरान](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/03/28/793925-avika-gor.jpg)
'बालिका वधू' की आनंदी ने गुपचुप रचाई शादी? वेडिंग PHOTO देख फैंस हैरान
Zee News
Avika Gor wedding photos viral: 'बालिका वधू' में 'आनंदी' का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाने वालीं एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) की शादी की तस्वीर सामने आई है. लोग इसे लेकर कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं.
नई दिल्ली: बीते सालों के फेमस टीवी शो 'बालिका वधू' (Balika Vadhu) की छोटी 'आनंदी' के रूप में लोगों का दिल जीतने वालीं एक्ट्रेस अविका गोर (Avika Gor) के फैंस उस समय दंग रह गए जब अचानक उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी दुल्हन के अवतार वाली तस्वीर शेयर कर दी. अब कुछ लोग उन्हें शादी की बधाई दे रहे हैं तो कुछ उनसे गुपचुप शादी की वजह जानना चाहते हैं. दरअसल अविका गोर (Avika Gor) ने जो तस्वीर शेयर की है वह उसमें क्रिश्चिन ब्राइड बनी हुईं दूल्हे का हाथ थामे दिख रही हैं. इस फोटो में वह में वो पारम्परिक सफेद लॉन्ग वेडिंग गाउन और वेल में नजर आ रही हैं. जिस देखने के बाद से उनके फैंस उनसे सवाल पूछे जा रहे हैं.More Related News