![बार-बार कोशिशों के बावजूद Monalisa नहीं कर पाईं ये काम, खुद को कहने लगीं Looser](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/04/11/803672-monalisa.jpg)
बार-बार कोशिशों के बावजूद Monalisa नहीं कर पाईं ये काम, खुद को कहने लगीं Looser
Zee News
भोजपुरी और टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो खुद को लूजर बता रही हैं.
नई दिल्ली: भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) चर्चा में बने रहने का कोई ना कोई तरीका ढूंढ ही लेती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने कोरोना को मात दी है. लेकिन एक वीडियो में मोनालिसा (Monalisa) ने खुद को लूजर बता दिया. मोनालिसा (Monalisa) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो साइकिल चलाने की कोशिश कर रही हैं. लगातार कोशिश करने के बावजूद भी वो साइकिल चलाना नहीं सीख पाईं तो खुद को लूजर कहने लगीं. इस पर एक्ट्रेस के फैंस उनसे नाराज हो गए.More Related News