बारिश से दिल्ली में सड़कों पर पानी, बीच में ही बंद हो गई डीटीसी की बस
AajTak
दिल्ली एनसीआर में मानसून ने एक बार फिर से यू टर्न ले लिया है. मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और उसका असर दिल्ली में नज़र आने लगा है. सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है बारिश के चलते मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.
दिल्ली एनसीआर में मानसून ने एक बार फिर से यू टर्न ले लिया है. मौसम विभाग ने शनिवार को ऑरेंज अलर्ट जारी किया था और उसका असर दिल्ली में नज़र आने लगा है. सुबह से ही दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो रही है बारिश के चलते मौसम में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट दर्ज की गई है. चारों और बादल ही बादल छाए हुए हैं. दिल्ली में बारिश, राहत के साथ-साथ मुसीबत भी लेकर आती है. सुबह से हो रही लगातार बारिश के चलते दिल्ली के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति खड़ी हो गई है. आईटीओ पर तो आलम यह है कि कमर तक लोगों के पानी पहुंच गए हैं जिसके चलते ट्रैफिक की रफ्तार भी थम सी गई है. इसके अलावा मूलचंद अंडरपास को भी बंद कर दिया गया है.More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.