
'बाप को बुला लो..', पटना पुलिस की महिला से बदसलूकी का Video वायरल
AajTak
Patna Police Station Sachivalaya Viral video: पटना के वायरल वीडियो में शिकायतकर्ता महिला थाना प्रभारी से कह रही है, 'शिकायत दर्ज करके रिसीविंग प्राप्त करना उसका अधिकार है'. इस पर थाना प्रभारी गुस्सा हो जाते हैं.
Patna Secretariat Police Station Viral video: सोशल मीडिया पर पटना के सचिवालय थाने का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जहां थाना प्रभारी सीपी गुप्ता एक महिला के साथ अमर्यादित तरीके से बात करते नजर आ रहे हैं और उनसे कहते हैं, ' तुम अपना बाप को बुलाओ.' पटना पुलिस ने शिकायत लेकर आई महिला से कहा- बाप को बुला लो, नहीं देंगे रिसीविंग. pic.twitter.com/Hf2Ey9GP6W

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!