'बाद में पछताओगी...' महिला ने माथे पर बनवाया बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू, VIDEO वायरल
AajTak
कंटेंट क्रिएटर एना स्टैन्स्कोवस्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बीएफ के नाम का टैटू अपने चेहरे पर बनवाया है.' उन्होंने अपनी पोस्ट में टैटू आर्टिस्ट को भी टैग किया है.
एक महिला ने माथे पर अपने बॉयफ्रेंड के नाम का टैटू बनवाया है. उसने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. इसे लेकर लोग तरह तरह कमेंट कर रहे हैं. कुछ का कहना है कि ये असली टैटू है, जबकि कुछ ने इसे फेक बताया. बाद में महिला ने कहा कि ये असली टैटू है. कई लोग महिला को ऐसा करने पर बेवकूफ भी बता रहे हैं. ब्रिटेन की कंटेंट क्रिएटर एना स्टैन्स्कोवस्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'बीएफ के नाम का टैटू अपने चेहरे पर बनवाया है.' उन्होंने अपनी पोस्ट में टैटू आर्टिस्ट को भी टैग किया है. वीडियो शुरू होते ही महिला के माथे पर केविन लिखा दिखता है. इसके बाद टैटू आर्टिस्ट डिवाइस में काले रंग की इंक डालकर नाम को भरना शुरू कर देता है. कई लोग एना के इस कदम को मूर्खता बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि उन्हें आगे चलकर पछतावा होगा.
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, 'यह सबसे मूर्खतापूर्ण चीज है, जो मैंने पहली बार देखी है.' एक अन्य यूजर ने कहा, 'क्या यह असली इंक है? अगर ऐसा है, तो यह अब तक का सबसे मूर्खतापूर्ण आइडिया है.' तीसरे यूजर का कहना है, 'वह मजाक कर रही है, ये नकली है, लेकिन यह एक अच्छा नाटक था, उन्होंने इसे असली जैसा दिखाया.' चौथे यूजर ने कहा, 'यह असली है भाई! असली! मैं एक टैटू आर्टिस्ट हूं, यार.'
अपनी वीडियो पर आते हेट कमेंट्स का जवाब देते हुए एना ने एक और वीडियो शेयर किया. इसमें उन्होंने इस टैटू के पीछे का कारण बताया. उन्होंने कहा कि वो अपने पार्टनर से प्यार करती हैं और उसके प्रति अपने तरीके से प्यार जताने के लिए टैटू बनवाया है. उन्होंने ये भी कहा कि उन्हें इस पर कभी पछतावा नहीं होगा. एना स्टैन्स्कोवस्की ने कहा कि मुझे नहीं पता कि लोग क्यों सोचते हैं कि अपने चेहरे पर इतना बड़ा टैटू बनवाना बहुत बड़ी बात है. और अगर हमरा ब्रेकअप होता है भी है तो क्या? मुझे बस अपने लिए एक अलग केविन ढूंढना होगा. मैं मजाक कर रही हूं. हम कभी अलग नहीं होंगे.
उन्होंने टैटू के असली और फेक वाले कमेंट को लेकर कहा कि कैसे कुछ लोग इसे नकली कह रहे हैं, यह असली है. उन्होंने आगे कहा, 'हां, यह असली है. यह इतना फ्रेश है कि मैं खुद भी इस पर विश्वास नहीं कर सकती कि मैंने इसे बनवाया है. मैंने अपनी मां को नहीं बताया. मुझे लगता है कि वो थोड़ा घबरा जाएंगी.'