
'बाथरूम से आकर हाथ नहीं धोती....' महिला ने बताई अजीबोगरीब वजह
AajTak
टिकटॉकर सोफिया ने बाथरूम करने के बाद हाथ न धोने के पीछे 'बेहद अजीब' वजह साझा की है. सोफिया के वीडियो पर लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. किसी को उनका ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया तो किसी को लगा कि यह बिलकुल सही लगा.
यूं तो साफ सफाई और पर्सनल हाइजीन हमेशा ही जरूरी है लेकिन कोरोना काल के दौरान लोगों को ये और बेहतर तरीके से समझ आ गया है. साफ सफाई का ध्यान रखने के साथ लोग अपने साथ सैनिटाइजर रखना नहीं भूलते, ताकि भूल से भी किसी सतह के छूने के बाद उनके हाथों में कोई कीटाणु न रह जाएं. ऐसे में हम आपको ऐसी महिला के बारे में बता रहे हैं जो बाथरूम से निकलने के बाद भी अपने हाथ कभी नहीं धोती. इतनी ही नहीं बल्कि वह इस बात को खुल कर सोशल मीडिया पर बता भी रही है.
हाथ न धोने की अजीब वजह
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सोफिया पैटर्सन एक टिकटॉकर हैं. सोफिया ने बाथरूम करने के बाद हाथ न धोने के पीछे 'बेहद अजीब' वजह साझा की है. इसको लेकर सोफिया के वीडियो को लोग अपनी राय के साथ शेयर भी कर रहे हैं. किसी को उनका ये तरीका बिल्कुल पसंद नहीं आया तो किसी को लगा कि यह सही है.
'गंदगी नहीं हुई तो हाथ धोने का मतलब नहीं'
सोफिया का कहना है कि वह इस तरह बाथरूम करना जानती है कि उसके हाथों में कोई गंदगी न लगे. ऐसे में उसके हाथ धोने का कोई मतलब नहीं है. सोफिया ने कहा- मैं खुद को एक्पोज करने जा रही हूं क्योंकि मुझे लगता है कि यह वास्तव में अजीब है कि मैं ऐसा करती हूं और मुझे नहीं पता कि और कितने लोग ऐसा करते हैं." लेकिन मैं बाथरूम से आने के बाद हमेशा अपने हाथ नहीं धोती, खासकर अगर मैं अपने घर में हूं?"
'कम गंदगी रखने की तकनीक'

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!