बाथरूम में गुप्त कैमरा देख महिला के होश उड़े, यूं सामने आई प्लंबर की शर्मनाक हरकत!
AajTak
महिला के बाथरूम में मरम्मत के लिए गए 57 वर्षीय प्लंबर ने वहां गुप्त कैमरा (Camera In Bathroom) फिट कर दिया. वह बाथरूम की सारी गतिविधियों को उस कैमरे में रिकॉर्ड करता था. एक दिन महिला की नजर उस गुप्त कैमरे पर पड़ गई.
ब्रिटेन में एक महिला के बाथरूम में मरम्मत के लिए गए 57 वर्षीय प्लंबर ने वहां गुप्त कैमरा (Camera In Bathroom) फिट कर दिया. वह बाथरूम की सारी गतिविधियों को उस कैमरे में रिकॉर्ड करता था. हालांकि, एक दिन महिला की नजर उस गुप्त कैमरे पर पड़ गई और उसने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. जब प्लंबर (Plumber) को गिरफ्तार कर उसके घर की तलाशी ली गई तो, वहां से जो चीजें मिली उसे देख पुलिसकर्मी हैरान रह गए. आइए जानते हैं पूरा मामला...
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.