बाइक चलाते दिखे Spiderman और Spiderwoman, पुलिस लगी पीछे
Zee News
Najafgarh Spiderman: 20 वर्षीय 'स्पाइडरमैन' आदित्य और उनकी दोस्त 'स्पाइडर-वुमन' 19 वर्षीय अंजलि ने बाइक पर सवार होकर अपनी एक इंस्टाग्राम रील रिकॉर्ड की, जिसका टाइटल 'स्पाइडरमैन नजफगढ़ पार्ट 5' है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं और यहां तक कि डांस करते हुए भी दिखाई देते हैं.
Najafgarh Spiderman: सड़क पर हमेशा सावधानी से वाहन चलाना चाहिए, लेकिन आजकल लोग करतब दिखाते हुए अपने को तो नुकसान पहुंचाते ही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी मुसिबत बनते हैं. अब पुलिस ने शुक्रवार को कहा कि सुपरहीरो, स्पाइडरमैन और स्पाइडर-वुमन की पोशाक पहने एक पुरुष और महिला को दक्षिण पश्चिम दिल्ली के द्वारका में मोटरसाइकिल पर स्टंट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. 'स्पाइडरमैन कपल' बिना नंबर प्लेट व बिना शीशे वाली बाइक पर सवार था.
More Related News