बाइक की टंकी में भरी थी शराब! मोटरसाइकिल के लिए पेट्रोल का जुगाड़ देखकर पुलिस भी हैरान
AajTak
गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी पुलिस में जो बाइक पकड़ी उसके पेट्रोल टैंक से शराब की बोतल निकालीं. शराब तस्करों का नया जुगाड़ देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिसकर्मी सोच में पड़ गए कि जब टैंक में पेट्रोल नहीं है, तो बाइक चल कैसे रही थी. फिर बारीकी से जांच करने पर पता चला कि तस्करों ने क्या जुगाड़ किया था.
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में शराबबंदी है. इसके बावजूद शराब तस्कर शौकीन लोगों के लिए पीने की व्यवस्था कर देते हैं. हर बार पुलिस इन तस्करों को पड़कती है, तो तस्करी के कुछ नए तरीके ही देखने को मिलते हैं. चामोर्शी पुलिस ने जब एक शराब तस्कर को पकड़ा, तो उसकी तरकीब देखकर पुलिस भी हैरान हो गई.
दरअसल, पुलिस को शराब तस्करी की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने चामोर्शी में आदिवासी लड़कियों के पुराने हॉस्टल के पास जाल बिछा दिया. इलाके में सघन तलाशी शुरू की गई. इसी दौरान दो युवकों को पुलिस ने रोका. उनकी बाइक की तलाशी ली, तो बाइक से शराब की कई बोतलें मिलीं. पुलिस ने तत्काल दोनों तस्करों को हिरासत में ले लिया. जांच के दौरान पुलिस को पल्सर बाइक की टंकी में छिपाकर रखी गई शराब की कई बोतलें मिलीं. आरोपियों ने बताया कि वे पल्सर से चामोर्शी में शराब की तस्करी करने जा रहे थे.
बाइक की सीट के नीचे था पेट्रोल टैंक
बाइक के पेट्रोल टैंक से एक के बाद एक शराब की बोतलें निकलने के बाद पुलिस भी भौंचक्की थी कि आखिर मोटरसाइकिल चल कैसे रही थी. टंकी में पेट्रोल तो था ही नहीं. फिर पुलिस ने बाइक की ठीक से जांच की, तो देखा कि तस्करों ने मोटरसायकल की सीट के नीचे पेट्रोल टैंक बनाया था.
वहां से पेट्रोल के सप्लाई पाइप को इंजन से जोड़ा गया. इन युवकों ने शराब पहुंचाने के लिए जिस तरह की तरकीब भिड़ाई, उसे देखकर चामोर्शी थाने की पुलिस भी हैरान रह गई. पुलिस ने बाइक और शराब की बोतलें जब्त कर आरोपियों के खिलाफ चामोर्शी थाने में केस दर्ज किया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.