
बाइक एक्सीडेंट में टूटी Priyanka Chopra के पति Nick Jonas की पसली, कहा- हंसने में होती है तकलीफ
Zee News
निक ने कहा कि वह शारीरिक तौर पर उतने एनर्जेटिक नहीं हैं जैसे वो आम जिंदगी में हैं. निक ने बताया कि अभी जब वह हंसते हैं तो उन्हें तकलीफ होती है क्योंकि उनकी पसली टूटी हुई है.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पति हॉलीवुड स्टार निक जोनस (Nick Jonas) हाल ही में रियलिटी टीवी शो द वॉयस (The Voice) के सेट पर वापस आ गए हैं. हाल ही में शूटिंग के दौरान निक जोनस (Nick Jonas) के चोटिल हो जाने की खबरें आई थीं जिसके बारे में निक जोनस (Nick Jonas) ने बताया कि वह बाइक से फिसल गए थे. मालूम हो कि टीवी शो 'द वॉयस' के सेट पर निक जोनस बतौर कोच नजर आते हैं. बाइक एक्सीडेंट में टूटी पसली जहां तक निक के एक्सीडेंट की बात है तो ई-ऑनलाइन के साथ बातचीत में उन्होंने बताया, 'मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं. मेरी तबीयत में सुधार हुआ है लेकिन मैं अभी बस ठीक हूं.' निक ने अपने एक्सीडेंट की डिटेल्स के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि उनकी पसली टूट गई है और कुछ चोटें और खरोचें लगी हैं.More Related News