!['बहुत मुश्किल दिन था...', पति सैफ पर अटैक के बाद करीना का पहला पोस्ट, फैन्स से की ये गुजारिश](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202501/67892898c98ea-kareena-kapoor-khan--saif-ali-khan-164107448-16x9.jpg)
'बहुत मुश्किल दिन था...', पति सैफ पर अटैक के बाद करीना का पहला पोस्ट, फैन्स से की ये गुजारिश
AajTak
करीना ने लिखा- हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं. सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह या कवरेज न करें जो सही नहीं.
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले के बाद इंडस्ट्री पूरी तरह से सदमे में है. ये सब कैसे हुआ, बस यही हर कोई जानना चाहता है. एक्टर पर चोर ने उनके घर पर चाकू से हमला किया. ये बात हैरान कर देने वाली है. अब इस मामले पर सैफ अली खान की पत्नी, सुपरस्टार करीना कपूर खान का पहला बयान आया है.
फैन्स को जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर की है. करीना ने सैफ की हालत बताई है. साथ ही फैन्स से गुजारिश की है कि वो थोड़ा धैर्य रखें. और किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दें.
करीना ने शेयर की पोस्ट करीना ने लिखा- हमारे परिवार के लिए ये काफी चैलेंजिंग दिन रहा. हम अभी भी चीजों को प्रोसेस करने की कोशिश ही कर रहे हैं. सोच रहे हैं कि आखिर ये सब हो कैसे गया. इस मुश्किल समय में, मैं मीडिया और पैपराजी से गुजारिश करना चाहती हूं कि किसी भी तरह की अफवाह को न बढ़ाएं. साथ ही ऐसी कोई कवरेज न करें जो सही नहीं.
"हम आप सभी का कन्सर्न समझते हैं और चिंता भी करते हैं. जिस तरह से आप लोग लगातार अपडेट लेने की कोशिश कर रहे हैं, ये सबकुछ देखना हम लोगों के लिए बहुत बड़ी बात है. हमारी सेफ्टी को लेकर आप लोग जिस तरह से चिंतित हो रहे हैं, ये हमारे लिए बड़ी बात है. पर मैं आप सभी लोगों से गुजारिश करना चाहती हूं कि हम लोगों की बाउंड्री की इज्जत करें. हम लोगों को थोड़ा स्पेस दें, जिससे हमारा परिवार बाहर निकल सके. चीजों को समझ सके."
"मैं आफ सभी का शुक्रिया अदा करना चाहती हूं कि आप लोग हमें समझ रहे हैं और इस सेंसिटिव समय में हम लोगों की मदद कर रहे हैं.
करीना कपूर खान."
![](/newspic/picid-1269750-20250212033011.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह, जो समय के शो पर बतौर गेस्ट जा चुकी हैं, उन्होंने भी एक बार उनका सपोर्ट करते हुए अपनी राय दी थी. भारती शो पर अपने पति हर्ष लिंबाचिया और सिंगर टोनी कक्कड़ के साथ शामिल हुई थीं. इसके बाद वो खूब सवालों के घेरे में आई थीं. समय रैना टैलेंटेड बताते हुए अपनी सफाई में भारती ने कहा था कि वो शो ही ऐसा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250211163140.jpg)
करोड़पति बिजनेसमैन संग लिए सात फेरे, गुपचुप सगाई के बाद दुल्हन बनी एक्ट्रेस, फोटोज देख दिल हारे फैंस
कुछ दिन पहले ही एक्ट्रेस पार्वती नायर ने गुपचुप सगाई कर फैंस को चौंका दिया था. अब वो करोड़पति बिजनेसमैन आश्रित अशोक की दुल्हन बन गई हैं. उनकी शादी की तस्वीरें सामने आईं, जिन्हें देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं. पार्वती दुल्हन बनीं बेहद खूबसूरत लग रही हैं.