बस 31 सेकंड... और मरी हुई मछली का मिट गया नामोनिशान, दूसरे जीवों ने क्या-क्या किया?
AajTak
एक मरी हुई मछली के साथ समुद्र में जीव क्या-क्या करते हैं, इसी से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि कैसे वहां शुरुआत में एक बेजान मछली होती है जिसका आखिर में केवल कांटा बचता है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे एक मरी हुई मछली का नामोनिशान मिट जाता है. और ये काम भी समुद्र में रहने वाले जीव ही करते हैं. वीडियो में सबसे पहले एक बड़े आकार की मछली दिखती है. इसके बाद ढेर सारे जीव उसके शरीर को खा रहे होते हैं. फिर वीडियो के आखिर तक महज एक छोटा सा कांटा दिखाई देता है.
इस वीडियो को अभी तक 5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं और इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं. इसे ट्विटर पर वाओ टेरिफाइंग नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक 78 हजार से ज्यादा लोगों ने इसे लाइक किया है. वीडियो को छह हजार से अधिक लोगों ने रीट्वीट भी किया. महज 31 सेकंड के वीडियो में ये बताया गया है कि कैसे एक शरीर मिट्टी में मिल जाता है.
क्या बोल रहे हैं लोग?
वीडियो पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, 'क्या मैं इसे रिवर्स में देख सकता हूं, जब ये सब मिलकर एक मछली को बनाते हैं.' जबकि कई लोगों का कहना है कि वो मछली पहले से ही मर चुकी है, उसे और क्या मारना. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा, 'ये नहीं दिखाया गया, हर एक फ्रेम में उगता और अस्त होता सूरज. इस भोजन को पूरा करने में उन्हें 3 महीने लगे.' कुछ लोगों ने इस पर मीम्स भी शेयर किए हैं.
A dead fish doesn't last long on the ocean floor 😨 pic.twitter.com/aNxZoIomuS
एक अन्य यूजर का कहना है, 'कल्पना कीजिए कि आप समुद्र में हैं, आप नाव से गिर जाते हैं और किसी को इसकी भनक तक नहीं लगती, आपने किसी कारणवश जीवन रक्षक जैकेट नहीं पहनी है. आप थक जाते हैं, आप डूबने लगते हैं और जैसे ही आप बेहोश होने लगते हैं, यह आखिरी चीज है, जिसे आप याद करते हैं और अपनी आंख के कोने पर आप पहली मछली देखते हैं.'
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.