
बस में बगल की सीट पर बैठे 'पैसेंजर' से लड़की को हुआ प्यार, की शादी!
AajTak
इंस्टाग्राम पर एक कपल की लव स्टोरी वायरल हो गई है. कपल की मुलाकात बस में हुई, दोनों को प्यार हुआ और फिर शादी भी हुई. शादी के दौरान शख्स ने अपनी पत्नी के पैर छू लिए.
लड़का और लड़की की मुलाकात यूनिवर्सिटी की बस में हुई. दोनों में बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ता है. इसके बाद लड़का, लड़की को प्रपोज करता है. फिर दोनों live in relationship में रहने लगते हैं. फिर कपल की शादी होती है. लेकिन शादी के दौरान लड़का लड़की के पैर छू लेता है, जिसने कई लोगों के दिल को छू लिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है. कपल की 'लव स्टोरी' भी काफी दिलचस्प है.
इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही लव स्टोरी दिति गोरादिया रॉय (Diti Goradia Roy) और अर्णव (Arnav) की है. दरअसल, दिति और अर्णव की मुलाकात यूनिवर्सिटी की बस में हुई.
बस में अर्णव बस में दिति के ठीक बगल में बैठे थे. इस दौरान उन्होंने दिति के कंधे पर हाथ रखकर कहा, 'तुम दिति हो न? मुझे लगता है कि मैं तुम्हें इंस्टाग्राम पर फॉलो करता हूं.' इसके बाद दिति और अर्णव में बातचीत शुरू हो गई. दोनों ने साथ कॉफी पी और फिर दोनों को प्यार हो गया.
कुछ दिनों के बाद अर्णव दिति के घर गए और कपल ने लॉबी में बैठकर काफी देर तक बात की. दिति ने अपने पोस्ट में लिखा, यह उनके लिए सबसे अच्छी फीलिंग थी. 18 नवम्बर 2017 को दिति को अर्णव ने प्रपोज किया.
इसके बाद कपल ने जीवन में आगे बढ़ने का फसला किया. कपल ने अपने रिश्ते बारे में अपने माता-पिता को भी बता दिया. चार साल बाद नवम्बर 2021 को इस कपल ने शादी कर ली. खास बात यह है कि दोनों ने शादी भी उसी तारीख को की जिस दिन अर्णव ने उन्हें प्रपोज किया था. अब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
कौन हैं दिति? दिति के इंस्टाग्राम प्रोफाइल के मुताबिक, वो एक बैकिंग एनालिस्ट और डिजिटल क्रिएटर हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 21 हजार से ज्यादा फॉलोअर हैं. उन्होंने अपने अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया है.

बच्चों के प्रति मां के समर्पण और त्याग की कई कहानियां आपने सुनी होंगी. कैसे एक मां अपने बेटे की सुरक्षा के लिए अपनी जान तक जोखिम में डालने से नहीं हिचकती. इसी बात को सच साबित करता एक वीडियो वायरल हो रहा है. ये वीडियो रूस के येकातेरिनबर्ग का है, जहां एक मां ने अपने बच्चे को बचाने के लिए खुद को ढाल बना लिया. रशिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक खतरनाक रॉटवाइलर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, लेकिन बहादुर मां ने खुद पर वार झेलते हुए अपने बेटे की जान बचा ली. ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई और अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

मेडिकल साइंस की तेजी से हो रही तरक्की कई बार किसी चमत्कार से कम नहीं लगती. ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला कनाडा से सामने आया है, जिस पर लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं.ये मामला कनाडा में एक दुर्लभ सर्जरी का है जिससे एक ब्लाइंड इंसान की आंखों की रोशनी वापस लौटने की उम्मीद है, और इसके पीछे की तकनीक सुनकर आप चौंक जाएंगे-उसकी आंख में दांत लगाया गया है!