बस ड्राइवर की बदमाशों ने की पीट-पीटकर हत्या, देखें दिल दहला देने वाला video
AajTak
तमिलनाडु के अय्यम्पेट्टई तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक मिनीबस चालक की बेरहमी से हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए. इस घटना से गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
तमिलनाडु में शनिवार को अय्यम्पेट्टई में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक बस चालक की बेरहमी से हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक पापनासम निवासी 28 वर्षीय शिवा अय्यम्पेट्टई और कंडियूर के बीच चलने वाली बस चालक के रूप में काम करता था. शाम को वह वाहन पार्क किया था और मिनीबस कंडक्टर के साथ चाय पी रहा था, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश लोगों ने उसे घेर लिया और बेरहमी से उस पर हमला कर दिया.
शिवा के सिर, हाथ और पैर पर कई जगह कट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पापनासम पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिवा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में डबल मर्डर पर केजरीवाल का शाह पर हमला, कहा- गृहमंत्री चुनाव में व्यस्त
घटना से गुस्साए लोगों ने अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए सड़क जाम कर दिया और पुलिस के आश्वासन के बाद वे वहां से चले गए. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और पास के सीसीटीवी से हत्या की फुटेज बरामद की है.
हालांकि, पुलिस की तरफ से अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है. घटना के संबंध में पुलिस का भी बयान आया है. पुलिस ने बताया कि एक मिनीबस चालक की अपराधियों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. इसके बाद मौके से फरार हो गए.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मर्डर से सनसनी! फायरिंग-चाकूबाजी से दहशत में लोग
रांची में ऑटो से यात्रा करने वाली दो बहनें अचानक लापता हो गईं जिसके बाद उनके परिजनों ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. दोनों बहनों के माता-पिता ने कहा कि उनकी बेटियों को उसी ऑटो ड्राइवर ने अगवा किया है जिसमें दोनों सफर कर रही थीं. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं.
जमशेदपुर में पुलिस ने दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले शातिर चोर शाहरूख खान और उसका साथी सैफ अली गिरफ्तार किया है. शाहरूख दिन में ग्राहक बनकर दुकानों का निरीक्षण करता और रात में चोरी करता था. पुलिस ने चोरी का सामान नकद ₹3,500, पांच मोबाइल और आभूषण बरामद किए हैं. अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है.
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'
रविवार को जारी एक पत्र में बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से साफ इनकार किया. उन्होंने अफवाहों को आम आदमी पार्टी (AAP) द्वारा जानबूझकर चलाया जा रहा अभियान बताया. बिधूड़ी ने पत्र में लिखा, 'मैं किसी पद पर कोई दावा नहीं करता. मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है.'