बवाल मचाने आ रहा है Realme का सबसे Awesome स्मार्टफोन, बड़ी स्क्रीन के साथ होगी दमदार बैटरी, जानिए पूरे फीचर्स
Zee News
Realme 8i जल्द ही भारत में लॉन्च होने जा रहा है. लॉन्च से पहले ही फोन के फीचर्स सामने आ चुके हैं. फोन का डिस्प्ले काफी बड़ा होने वाला है और इसके साथ 5000mAH की दमदार बैटरी भी मिलेगी. आइए जानते हैं फोन को लेकर अब क्या नया खुलासा हुआ है...
नई दिल्ली. Realme 8i को पहले ही 8s के साथ भारत में लॉन्च करने की पुष्टि की जा चुकी है. फोन के स्पेसिफिकेशन्स भी सभी के सामने हैं. Realme ने अब एक और महत्वपूर्ण डिटेल की पुष्टि की है. Realme और MediaTek की जोड़ी ने आज पुष्टि की कि फोन Helio G96 के साथ आएगा. Helio G96 मीडियाटेक के लेटेस्ट प्रीमियम मिड-रेंज चिपसेट में से एक है और इसकी घोषणा जुलाई में Helio G88 के साथ की गई थी. G96 120Hz रिफ्रेश रेट और 108MP कैमरों का सपोर्ट करता है. Processing this conversation and saving 8! रीयलमी और मीडियाटेक इंडिया के बीच नए ट्वीट एक्सचेंज स्पष्ट रूप से पुष्टि करता है कि स्मार्टफोन निर्माता अपने अगले रियलमी 8 सीरीज मॉडल में नई चिप का उपयोग करेगा. गौर करने वाली बात है कि कंपनी ने 8 के साथ एक्सक्लेमेट्री (!) लगाया है. अगर इसको उल्टा किया जाए तो i बनता है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि Realme 8i नए चिप के साथ आ सकता है. — realme (@realmeIndia)