![बर्थडे के दिन Farah Khan के घर में बर्तन धो रहे हैं Sonu Sood? वीडियो देखकर फैंस भी दंग](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/07/30/885266-sonu-sood.jpg)
बर्थडे के दिन Farah Khan के घर में बर्तन धो रहे हैं Sonu Sood? वीडियो देखकर फैंस भी दंग
Zee News
सोनू (Sonu Sood) किचन की सिंक में पड़े बेहिसाब बर्तनों की तरफ इशारा करते हुए फराह से कहते हैं कि पका मत अब इसे साफ कौन करेगा बता ना?
नई दिल्ली: दिग्गज बॉलीवुड एक्टर और रियल लाइफ हीरो सोनू सूद (Sonu Sood) 30 जुलाई को अपना 48वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. दुनिया भर से उनके करोड़ों फैंस, को-स्टार्स और शुभचिंतक सोशल मीडिया के जरिए उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं. इसी क्रम में दिग्गज फिल्ममेकर फराह खान (Farah Khan) ने भी सोनू सूद (Sonu Sood) को बर्थडे विशेज दी हैं लेकिन उनका अंदाज बाकियों से अलग है. फराह ने धुलवाए सोनू सूद से बर्तन वीडियो में फराह खान (Farah Khan) और सोनू सूद (Sonu Sood) किचन के भीतर एप्रेन पहने नजर आ रहे हैं और फराह खान (Farah Khan) सोनू सूद (Sonu Sood) को कुछ दिखाते हुए कहती हैं कि सोनू (Sonu Sood) आज तेरा बर्थडे है और देख मैंने तेरे लिए कितना पकाया है. सोनू (Sonu Sood) किचन की सिंक में पड़े बेहिसाब बर्तनों की तरफ इशारा करते हुए फराह से कहते हैं कि पका मत अब इसे साफ कौन करेगा बता ना?More Related News