
बनना चाहते हैं एंटरप्रेन्योर, तो याद रखें Oyo के फाउंडर रितेश अग्रवाल की ये सलाह
AajTak
Oyo के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल देश के उन गिने-चुने एंटरप्रेन्योर में से हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया. हाल ही में ट्वविटर पर अपने Oyo के अनुभवों को साझा किया, उनकी ये बात किसी भी यंग एंटरप्रेन्योर के लिए बड़ी काम की साबित हो सकती है.
Oyo के फाउंडर और सीईओ रितेश अग्रवाल देश के उन गिने-चुने एंटरप्रेन्योर में से हैं, जिन्होंने बहुत कम उम्र में बड़ा मुकाम हासिल किया. हाल ही में ट्वविटर पर अपने Oyo के अनुभवों को साझा किया, उनकी ये बात किसी भी यंग एंटरप्रेन्योर के लिए बड़ी काम की साबित हो सकती है. रितेश अग्रवाल ने कहा कि Oyo के शुरुआती दिनों में लगभग 80% वेंचर कैपिटलिस्ट ने उनके प्रोजेक्ट में पैसा लगाने से मना कर दिया था. एक एंटरप्रेन्योर के तौर पर आपको रिजेक्शन के लिए तैयार रहना चाहिए क्योंकि ये आपकी जिंदगी में कई बार आएगा. लेकिन उनके हिसाब से एक बात और याद रखनी चाहिए... During my early days at OYO, nearly 80% of the VCs I wrote to rejected me. As an entrepreneur you are going to face rejection most of the time, get used to it. But the few moments where people are willing to give you time, are the ones that matter. Make the most of them. Oyo के फाउंडर रितेश अग्रवाल ने कहा कि 80% लोगों का ना बोलना उतना मायने नहीं रखता. बल्कि एंटरप्रेन्योर बनने की राह में कुछ पल ऐसे आते हैं जहां लोग आपको टाइम देना चाहते हैं. बस वही सबसे ज्यादा मायने रखता है. उन सभी को पूरी तरह अपने साथ रखें.
साइबर स्कैमर्स पर बड़ा एक्शन लेते हुए सरकार ने कई हजार WhatsApp नंबर और Skype ID को ब्लॉक कर दिया है. ये जानकारी राज्यसभा में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री बंदी संजय कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि सरकार और सरकारी एजेंसियों ने लोगों को साइबर स्कैमर्स से बचाने के लिए क्या-क्या प्रयास किए और कितने हजार लोगों की रकम को बचाया.

Holika Dahan 2025 Muhurat: होलिका दहन पर आज सिर्फ इतने मिनटों का ही मुहूर्त, जानें पूजन विधि और उपाय
Holika Dahan 2025 muhurat: 13 मार्च यानी आज होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन में तिथि, भद्रा और शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है. लेकिन होलिका दहन पर आज सुबह 10 बजकर 35 मिनट से रात 11 बजकर 26 मिनट तक भद्रा का साया रहने वाला है. होलिका दहन का शुभ मुहूर्त आज रात 11 बजकर 26 मिनट से शुरू होगा और 14 मार्च को रात्रि में 12 बजकर 30 मिनट पर मुहूर्त का समापन होगा.

Jharkhand constable Running rule changed: झारखंड सरकार ने सिपाही भर्ती में 10km दौड़ का नियम हटाने का फैसला लिया है. पिछली बहाली के दौरान 12 से ज्यादा मौत हुई थी जिससे हड़कंप मच गया था जिसे सरकार के खिलाफ विपक्ष ने बड़ा मुद्दा बनाया था. सरकार पर चुनाव से पहले आरोप लगे थे कि युवाओं को नौकरी बांटने के बजाय मौत बांटा जा रही है.

Realme Holi Sale में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. कंपनी बजट और प्रीमियम दोनों ही फोन्स पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. अगर आप नया फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इस सेल को देख सकते हैं. इसमें आपको EMI पर फोन से लेकर कूपन, बैंक डिस्काउंट और दूसरे ऑफर्स मिल रहे हैं. आइए जानते हैं सेल की डिटेल्स.

14 मार्च को साल का पहला चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इस बार चंद्रग्रहण के दिन होली का संयोग भी बनने जा रहा है. साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 14 मार्च, शुक्रवार को सुबह 9 बजकर 27 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर होगा. तो चलिए जानते हैं साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखेगा या नहीं. देखिए.

Vivo Upcoming Phones: वीवो भारतीय बाजार में जल्द ही नए डिवाइसेस को लॉन्च कर सकता है. कंपनी के नए स्मार्टफोन्स अल्ट्रा प्रीमियम कैटेगरी के होंगे, जिनकी कीमत 1 लाख रुपये के आसपास हो सकती है. हालांकि, ब्रांड ने आधिकारिक रूप से इन फोन्स की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है. कंपनी X200 Ultra और X200 Mini को लॉन्च कर सकती है.

Holika Dahan 2025 shubh muhurat: इस बार होलिका दहन 13 मार्च की रात को करीब 11.26 बजे से किया जा सकेगा. पूर्णिमा तिथि 13 मार्च यानी आज सुबह 10.36 से लेकर 14 मार्च को दोपहर 12.23 तक रहेगी. पूर्णिमा के साथ ही भद्रा काल आरम्भ हो जाएगा. जो रात 11.26 तक रहेगा. इसलिए भद्रा काल से बचते हुए 13 मार्च की रात को 11.27 के बाद होलिका दहन किया जाएगा.